बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 18, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

मस्जिदों में ज्यादा देर तक न रुकें नमाजी, मुस्लिम जरूर पढ़ें अलीगढ़ शहर मुफ्ती की ये अपील-

  • March 26, 2020
  • 1 min read
मस्जिदों में ज्यादा देर तक न रुकें नमाजी, मुस्लिम जरूर पढ़ें अलीगढ़ शहर मुफ्ती की ये अपील-

अलीगढ | कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने कहा कि मस्जिदों में ज्यादा देर तक नमाजी न रुकें। अपने घरों से नमाज पढ़ने के लिए जानमाज भी लाएं, जो संक्रमण से बचाव का मुफीद तरीका होगा।

https://www.youtube.com/watch?v=0-YkiRsMR6Y

शहर मुफ्ती ने कहा कि मस्जिदों में जमात के दौरान बनने वाली सफों के बीच एक मीटर से ज्यादा दूरी होनी चाहिए। हालांकि, जमात के दौरान एक-दूसरे नमाजी के बीच जगह खाली होनी चाहिए। जमात की नमाज पढ़ने के बाद कोशिश करें कि बाकी सुन्नत, नफ्ल की नमाज घर पढ़ें।

https://www.youtube.com/watch?v=1UCGkkLQfv0

उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति सामान्य नहीं होती, तब तक एहतियात बरतने की खास जरूरत है। आज की दिक्कतें, कल राहत में तब्दील हो सकती है। शहर मुफ्ती ने कहा कि कोरोना वायरस के बाद जो हालात बन गए हैं। ऐसे में जरूरतमंदों की मदद सभी को अपने हिसाब से करना चाहिए। वहीं, जो लोग राशन सामग्री की कालाबाजारी कर रहे हैं। सबसे बड़ा गुनाह है, क्योंकि किसी की मजबूरी का फायदा उठाने वाले को अल्लाह तआला माफ नहीं करता है।

https://www.youtube.com/watch?v=bMYPblGNzp4