बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

भाई और पुत्र के बीच फंसे मुलायम, बोले- ‘अखिलेश को आशीर्वाद लेकिन वह कभी सफल नहीं हो सकता’

  • September 25, 2017
  • 1 min read
भाई और पुत्र के बीच फंसे मुलायम, बोले- ‘अखिलेश को आशीर्वाद लेकिन वह कभी सफल नहीं हो सकता’

लखनऊ | समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपने पुत्रमोह को एक बार फिर जगजाहिर कर दिया है | तमाम अटकलों पर विराम लगते हुए मुलायम ने स्पष्ट कर दिया कि वह कोई पार्टी नहीं बनाने जा रहे हैं | सोमवार को मीडिया से वार्ता करते हुए मुलायम ने अखिलेश यादव के प्रति अपना पुत्रमोह दिखाते हुए कहा कि वो मेरा बेटा है इसलिए उसके साथ हमेशा मेरा आशीर्वाद है | हालांकि मुलायम  ने इसके बाद यह भी कहा कि  अखिलेश  सफल नहीं हो सकते क्योंकि वो जुबान के पक्के नहीं हैं। मुलायम सिंह ने कहा कि अखिलेश ने कहा था कि तीन महीने के बाद वो पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ देंगे लेकिन अखिलेश ने ऐसा नहीं किया, जो अपने पिता का नहीं हुआ, वह कभी सफल नहीं हो सकता। मुलायम ने यह भी कहा कि अखिलेश के  निर्णयों पर वह साथ नहीं है । हालांकि जब उनसे पूछा गया कि वह अखिलेश के किन फैसलों के खिलाफ हैं, तो उन्होंने कहा कि सही वक्त आने पर वह यह भी बता देंगे।

एक सवाल के जवाब में  मुलायम ने कहा कि वो अखिलेश या शिवपाल नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के साथ हैं । मुलायम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी बरसे। उन्होंने कहा कि तीन सालों में मोदी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने तंज कसा कि जो बीजेपी महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर हंगामा करती थी, उसके राज में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा। मुलायम सिंह ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को भा आड़े हाथ लिया और कहा कि राज्य में कानून का शासन खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि बीएचयू में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। मुलायम ने कहा कि यूपी में योगी सरकार भी अपने सारे वादों को लागू करने में फेल रही है। उन्होंने कहा कि बिजली पर उनके कई वादे फेल हुए हैं। सपा नेता ने कहा गांव तो छोड़िए, लखनऊ में भी बिजली नहीं मिल रही है। बेटे अखिलेश के बारे में नेताजी ने कहा कि वो उनके फैसले से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश के जिन फैसलों से वो संतुष्ट नहीं हैं, उसके बारे में जल्द ही बताएंगे ।

मुलायम द्वारा नई पार्टी की घोषणा न किये जाने से शिवपाल खेमे में मायूसी है तो वाही अखिलेश खेमा नेताजी को अखिलेश के साथ बता रहा है |