बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
उड़ीसा राष्ट्रीय

#MP #बैजयंत पांडा ने बीजद छोड़ी, #BJP में हो सकते हैं शामिल

  • May 28, 2018
  • 0 min read
#MP #बैजयंत पांडा ने बीजद छोड़ी, #BJP में हो सकते हैं शामिल

भुवनेश्वर | ओडिशा के निलंबित सांसद बैजयंत पांडा ने आज बीजू जनता दल छोड़ने का ऐलान किया। माना जा रहा है कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने पांडा को इस साल 24 जनवरी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निलंबित कर दिया था। पांडा ने अपने फैसले के बारे में कहा कि उनसे पार्टी छोड़ने के लिए कहा जा रहा था और आज मैंने वह काम कर दिया है। पटनायक को लिखे पत्र में पांडा ने अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा है कि उन्हें पार्टी छोड़ने का बहुत दुख है। उन्होंने कहा कि मुझे यह देख कर गहरा दुख हो रहा है जिस तरह की राजनीति आज बीजद में चल रही है। उन्होंने लिखा है कि वह जल्द ही अपने इस फैसले की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष को दे देंगे।

चार बार से सांसद पांडा और बीजद में सुलह की संभावनाएं तब खत्म होती नजर आई थीं जब 22 मई को पांडा के पिता बंसीधर पांडा के निधन पर बीजद प्रमुख और पार्टी नेताओं ने कोई संवेदना नहीं जताई। बंसीधर पांडा की ओडिशा के औद्योगिक विकास में बड़ी भूमिका रही है और उन्होंने आईएमएफए समूह की स्थापना की थी। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मैं यह जानकर स्तब्ध रह गया कि पार्टी कार्यकर्ताओं को मेरे पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए जाने से मना किया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए आत्म सम्मान बड़ी चीज है और मैं उसे बनाए रखना चाहता हूँ।