बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
दिल्ली-एनसीआर राष्ट्रीय

मोदी को देश के किसानों का कर्ज माफ होने तक चैन से सोने नहीं देंगे : राहुल गाँधी

  • December 18, 2018
  • 1 min read
मोदी को देश के किसानों का कर्ज माफ होने तक चैन से सोने नहीं देंगे : राहुल गाँधी

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की नवगठित सरकारों द्वारा किसानों की कर्ज माफी का फैसला किए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ करवाने के लिए मोदी सरकार पर ‘दबाव डाला’ जाएगा और जब तक यह नहीं हो जाता तब तक वह ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैन से सोने नहीं देंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ नहीं करती है तो केंद्र में सरकार बनने के बाद कांग्रेस ‘गारंटी के साथ’ यह करके दिखाएगी।

गांधी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘चुनाव प्रचार के दौरान मैंने अपने भाषणों में कहा था कि मुख्य लड़ाई यह है कि एक तरफ गरीब जनता, छोटे दुकानदार हैं और दूसरी तरफ 15-20 उद्योगपति हैं। मोदी जी ने साढ़े चार साल में आम लोगों का पैसा लेकर 15-20 उद्योगपतियों की जेब में डाला है।’’ मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत को युवाओं, मजदूरों और छोटे दुकानदारों की जीत करार देते हुए कहा, ‘‘सभी पार्टियां मिलकर नरेंद्र मोदी से किसानों का कर्ज माफ करवाकर मानेंगे। किसानों सुन लो कि यह देश आपका है, सिर्फ 15-20 उद्योगपतियों का नहीं है। हमने दो राज्यों में छह घंटे के अंदर कर्ज माफ किया और तीसरी जगह होने जा रहा है। हम नरेंद्र मोदी जी पर भी दबाव डालकर करवाएंगे।’’
https://www.youtube.com/watch?v=iOnG-2mYbys

बाद में गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हमने जो कहा, वो करके दिखाया है। प्रधानमंत्री जी को इससे सीख लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री ये जान लें, जब तक वो पूरे देश में किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते, तब तक हम उन्हें चैन से सोने नहीं देंगे।’’ यह पूछे जाने पर कि अगर मोदी सरकार ने कर्ज माफ नहीं किया तो क्या 2019 में सरकार बनने पर कांग्रेस यह करेगी तो गांधी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ अगर मोदी जी नहीं कराएंगे तो हम कराएंगे। मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं। तीनों राज्यों में हुआ है। यह राष्ट्रीय स्तर पर होगा।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी जी दो हिंदुस्तान बनाते हैं। एक तरफ 15-20 उद्योगपति हैं और दूसरी तरफ किसान, मजदूर और छोटे किसान हैं। मोदी जी अब तक किसानों का एक रुपये का भी कर्ज माफ नहीं किया। उन्होंने 15 लोगों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये माफ किया।’

राफेल लड़ाकू विमान सौदा मामले में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) की मांग दोहराते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार इस मांग को पूरा करने से भाग रही है। उच्चतम न्यायालय में राफेल मामले में सरकार के हलफनामे में व्याकरण संबंधी त्रुटियों के संदर्भ में गांधी ने कहा, ‘‘अब टाइपिंग की बहुत गलती निकलेंगी। यह तो शुरूआत है।’’