बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
राष्ट्रीय

मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में इच्छाशक्ति दिखाई है और साहसिक निर्णय लिए हैं : अरुण जेटली

  • May 24, 2017
  • 1 min read
मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में इच्छाशक्ति दिखाई है और साहसिक निर्णय लिए हैं : अरुण जेटली

अहमदाबाद। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले तीन साल में भाजपा नीत राजग सरकार द्वारा उठाए गए अहम कदमों का जिक्र करते हुए कहा है कि साहसिक फैसलों ने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बनाने में मदद पहुंचाई है। उन्होंने मंगलवार को गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था के जरिए वैश्विक विकास’ विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि इस सरकार ने हर क्षेत्र में इच्छाशक्ति दिखाई है और साहसिक निर्णय लिए हैं। जेटली ने कहा कि भारत ने अतीत में आर्थिक विकास के कई मौके गंवाए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तहत सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘मैं 2014 में हुए राजनीतिक बदलाव को आर्थिक बदलाव के लिए भी अहम मान रहा हूं। भारत आज विश्व की सबसे तेजी से विकास करती अर्थव्यवस्था बन गया है।’’