बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति विशेष

मायावती के सांसद अचानक पहुंचे सपा कार्यालय, BSP में मची खलबली

  • November 1, 2019
  • 1 min read
मायावती के सांसद अचानक पहुंचे सपा कार्यालय, BSP में मची खलबली

जौनपुर | जौनपुर में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित पूर्व गृहमंत्री भारत रत्न स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर अतिथि के रूप में गुरूवार को बसपा सांसद श्याम सिंह यादव पहुंचे। उन्होंने देश की एकता अखंडता में सरदार पटेल के योगदान की चर्चा करते हुए खुले मंच से समाजवादी पार्टी के नीतियों की तारीफ किया। उन्होंने कहा कि सपा के सहयोग से वह जौनपुर संसदीय सीट से सांसद चुने गए हैं, इसलिए सपा के कार्यक्रम में आए हैं और आगे भी आते रहेंगे।

https://youtu.be/HykeIBTMzz0

उधर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने इस पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा है तो सांसद से पूछताछ की जाएगी कि क्यों और कैसे वह चले गए।

https://www.youtube.com/watch?v=Ruxw52O9ZOU

समाजवादी पार्टी एवं बसपा के गठबंधन में श्याम सिंह यादव जौनपुर सदर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़े और भाजपा प्रत्याशी को हरा कर उन्होंने जीत हासिल किया। बसपा और सपा का गठबंधन टूटने के बाद भी श्याम सिंह यादव का मोह सपा से भंग नहीं हुआ। उनका सपा नेताओं से मेलजोल, आना-जाना लगा रहा।

https://www.youtube.com/watch?v=YdzItLq3OQk

बसपा सांसद ने सपा नेताओं की प्रशंसा की-
बसपा नेताओं में उस समय खलबली मच गई जब समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्याम सिंह यादव गुरुवार को पहुंच गए और सपा नेताओं की प्रशंसा की। यह अलग बात है कि समाजवादी पार्टी ने अपने विज्ञप्ति में उनकी मौजूदगी का जिक्र नहीं किया है, लेकिन सांसद पत्रकारों के कैमरे में कैद जरूर हो गए। उनसे जब पत्रकारों ने पूछा कि बसपा सांसद होने के बावजूद सपा के कार्यक्रम में उनका आना कहां तक उचित है तो उन्होंने कहा कि सपा के सहयोग से ही वह सांसद निर्वाचित हुए हैं, वह आएं है और आगे भी सपा के कार्यक्रमों में आते रहेंगे। इसे लेकर बसपा में खलबली मची हुई है।

https://www.youtube.com/watch?v=HQ04BNtMpW4

नाम नहीं छापने की शर्त पर बसपा नेताओं ने बताया कि बसपा के कार्यक्रम में सांसद कम ही आते हैं लेकिन सपा के हर कार्यक्रम में उनके आने- जने से बसपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश पैदा हो रहा है। जो भी हो उधर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।