बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 18, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

मायावती का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोलीं- ‘धोखेबाज पार्टी ने BSP मूवमेंट के साथ किया विश्वासघात’

  • September 18, 2019
  • 1 min read
मायावती का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोलीं- ‘धोखेबाज पार्टी ने BSP मूवमेंट के साथ किया विश्वासघात’

जयपुर | राजस्थान में मायावती की पार्टी बसपा के छह विधायक सोमवार देर रात कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके बाद विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या बढ़कर 100 से 106 हो गई है। इससे पहले बसपा ने कांग्रेस सरकार को बाहर से समर्थन दे रखा था। विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि सभी विधायकों का कांग्रेस में विलय पत्र मिल चुका है। अब इसमें किसी प्रकार की कानूनी बाधा नहीं आएगी।

https://www.youtube.com/watch?v=v9dfcnRBxmk

विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने एक बार फिर बीएसपी के विधायकों को तोड़कर गैर-भरोसेमन्द व धोखेबाज़ पार्टी होने का प्रमाण दिया है। यह बीएसपी मूवमेन्ट के साथ विश्वासघात है जो दोबारा तब किया गया है जब बीएसपी वहां कांग्रेस सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन दे रही थी।

https://www.youtube.com/watch?v=HQ04BNtMpW4

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस अपनी कटु विरोधी पार्टी/संगठनों से लड़ने के बजाए हर जगह उन पार्टियों को ही सदा आघात पहुंचाने का काम करती है जो उन्हें सहयोग/समर्थन देते हैं। कांग्रेस इस प्रकार एससी, एसटी,ओबीसी विरोधी पार्टी है तथा इन वर्गों के आरक्षण के हक के प्रति कभी गंभीर व ईमानदार नहीं रही है।
डाला।