बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ के एसएसपी कलानिधि नैथानी की बड़ी पहल, चौकी और हलकों को जारी किए सीयूजी नंबर, लोगों में हो रही प्रशंसा, देखें लिस्ट-

  • April 5, 2021
  • 1 min read
अलीगढ के एसएसपी कलानिधि नैथानी की बड़ी पहल, चौकी और हलकों को जारी किए सीयूजी नंबर, लोगों में हो रही प्रशंसा, देखें लिस्ट-

अलीगढ | बड़ी पहल करते हुए नवागत एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जिले के शहर व देहात क्षेत्र के सभी चौकी व हल्का प्रभारियों की जिम्मेदारी व जवाबदेही तय करते हुए उन्हें सीयूजी मोबाइल नंबर अलॉट करा दिए हैं। यह जिले में पहली बार हुआ है कि चौकी स्तर पर सीयूजी नंबर जारी किए गए हैं। पंचायत चुनाव से ऐन पहले यह बेहद महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। लोग एसएसपी की प्रशंसा कर रहे हैं |

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि आम लोगों की सुविधाओं के लिए, अन्य महत्वपूर्ण एप, ट्रैफिक चालान आदि जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी चौकी व हलका प्रभारियों को मय डाटा पैकेज सीयूजी नंबर जारी किए गए हैं। अगर किसी चौकी व हलका प्रभारी का तबादला भी होता है तो सीयूजी नंबर वही रहेगा। पुराना इंचार्ज नए को मोबाइल नंबर देकर जाएगा।

एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि यह नंबर हर दशा में मंगलवार सुबह से काम करना शुरू कर दें, इसकी जिम्मेदारी चौकी व हल्का प्रभारियों की है। साथ में ये नंबर सभी सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा भी किए जाएं। साथ ही लोगों से उन्होंने अपील की है कि वे चौकी प्रभारियों के नंबर अपने पास जरूर रखें। बता दें कि अब तक सिर्फ थाना प्रभारी स्तर के अधिकारी तक सीयूजी नंबर हुआ करता था। मगर यह नई व्यवस्था चुनाव से ऐन पहले की गई है, जो आगे भी जारी रहेगी। पुलिस का चुनाव हेल्पलाइन नंबर 9528031331 जारी

एसएसपी ने पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस का चुनाव हेल्पलाइन नंबर 9528031331 भी जारी कर दिया है। साथ ही इसके लिए एसपी क्राइम को नोडल अफसर नियुक्त किया है। एसएसपी ने नंबर जारी करते हुए कहा है कि चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चुनाव हेल्प लाइन जारी की गई है। जो कि 24 घंटे सक्रिय रहेगी। एसएसपी ने बताया की आम जनता चुनाव हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना दे सकती है । साथ ही चुनाव में किसी भी तरह के प्रलोभन जैसे शराब बांटने वाले, डराने धमकाने या मतदान करने से रोकने वालों की सूचना दे सकेंगे । चुनाव संबंधित अपराधिक सूचना को इस हेल्पलाइन नंबर पर दिया जा सकेगा । चुनाव हेल्पलाइन नंबर पर जनता के लिए वाट्सएप की सुविधा भी मिलेगी । जिस पर कोई भी व्यक्ति सूचना के साथ फोटो और वीडियो क्लिप भी भेज सकेगा। सूचना भेजने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी ।

नगर क्षेत्र के नंबर-
सर्किल प्रथम:-सीओ सिटी प्रथम 9454401239, सीओ सिटी प्रथम कार्यालय 7839876392, निरीक्षक कोतवाली 9454402789, थाना कार्यालय 9528031350, चौकी सब्जी मंडी 9528031320, चौकी भुजपुरा 9528031321, चौकी मदारगेट 9528031322, चौकी बाबरी मंडी 9528031323, चौकी तुर्कमानगेट 9528031324, निरीक्षक सासनीगेट 9454402795, थाना कार्यालय 9528031390, चौकी सरायसुल्तानी 9528031325, चौकी सासनीगेट 9528031326, चौकी पला साहिबाबाद 9528031328, चौकी जयगंज 9528031329, चौकी खिरनीगेट 9528031332, चौकी एडीए सागेट 9828031334, निरीक्षक देहलीगेट 9454402780, थाना कार्यालय 9528031480, चौकी जलालपुर 9528031335, चौकी शाहजमाल 9528031336, चौकी देहलीगेट 9528031337, चौकी अलीगढ़ गेट 9528031338, चौकी रोरावर 9528031339, चौकी शाहपुर कुतुव 9528031340, चौकी एडीए देहली गेट 9528031341, चौकी घुड़िया बाग 9528031342।

सर्किल द्वितीय:- सीओ सिटी द्वितीय 9454401240, सीओ सिटी द्वितीय कार्यालय 7839876393, निरीक्षक बन्नादेवी 9454402774, थाना कार्यालय 9528031500, चौकी रसलगंज 9528031343, चौकी रघुवीर पुरी 9528031345, चौकी सारसौल 9528031346, चौकी नई बस्ती 9528031347, चौकी नगला कलार 9528031348, चौकी मलखान सिंह 9528031349, चौकी आईटीआई 9528031352, चौेकी रेलवे रोड 9528031353, निरीक्षक गॉन्धीपार्क 9454402783, थाना कार्यालय 9528031551, चौकी गांधीपार्क 9528031354, चौकी रोडवेज 9528031356, चौकी अचलताल 9528031358, चौकी नौरंगाबाद 9528031359, चौकी धनीपुर 9528031360, चौकी डोरी नगर 9528031362, चौकी हवाई अड्डा 9528031363, निरीक्षक महिला थाना 9454404757, थाना कार्यालय 9528031587, चौकी अमीरनिशा 9528031364, चौकी प्रभारी नन्दनी 9528031365।

सर्किल तृतीय:-सीओ सिटी तृतीय 9454401241, सीओ सिटी तृतीय कार्यालय 7839876394, निरीक्षक क्वार्सी 9454402790, थाना कार्यालय 9528031588, चौकी रामघाट रोड 9528031366, चौकी ज्वालापुरी 9528031367, चौकी किशन पुर 9528031368, चौकी सुरेन्द्र नगर 9528031369, चौकी नगला पटवारी 9528031370, चौकी ईशन पुर 9528031371, चौकी धोर्रा माफी 9528031372, चौकी ग्रेट बेल्यूमॉल 9528031373, चौकी हल्का क्वार्सी 9528031375, निरीक्षक सिविल लाइन 9454402778, थाना कार्यालय 9528031590, चौकी मेडिकल 9528031378, चौकी दोंदपुर 9528031380, चौकी जमालपुर 9528031382, चौकी जेल 9528031383, चौकी दीवानी 9528031384, चौकी अतरौलीगेट 9528031385, चौकी भमोला 9528031386, चौकी सेन्टर प्वाइंट 9528031388, एसओ जवां 9454402787, थाना कार्यालय 9528031591, चौकी कासिमपुर 9528031389, चौकी जवां 9528031391, चौकी सीडीएफ 9528031392, चौकी बरौली 9528031393, चौकी अमरौली 9528031394, निरीक्षक महुआखेेडा 9454402806, थाना कार्यालय 9528031592, निरीक्ष्ज्ञक गोधा 9454402798, थाना कार्यालय 9528031594, गोधा हल्का 01 9528031395, गोधा हल्का 02 9528031396, गोधा हल्का 03 9528031398, गोधा हल्का 04 9528031402, सीओ सिटी गभाना 9454402803

सर्किल:-गभाना सीओ सिटी गभाना कार्यालय 7839876395, निरीक्षक गभाना 9454402782, थाना कार्यालय 7839876360, चौकी कलुआ 9528031403, चौकी भरतरी 9528031404, चौकी बीरपुरा 9528031405, चौकी पैराई 9528031406, गभाना हल्का 01 9528031407, एसओ लोधा 9454402791, थाना कार्यालय 7839876361, चौकी खेरेश्वर 9528031408, चौकी बीरमपुर 9528031409, लोधा हल्का 01 9528031481, लोधा हल्का 02 9528031482, लोधा हल्का 03 9528031483, निरीक्षक चंडौस चंडौस 9454402776, थाना कार्यालय 7839876362, चण्डौस हल्का 01 9528031484, चण्डौस हल्का 02 9528031485, चण्डौस हल्का 03 9528031486।
देहात क्षेत्र के नंबर
सर्किल अतरौली:-सीओ अतरौली 9454401244, सीओ कार्यालय 7839876396, निरीक्षक अतरौली 9454402773, थाना कार्यालय 7839876365, चौकी कस्बा अतरौली 9528031487, चौकी नरौना 9528031488, चौकी रायपुर 9528031489, चौकी जिरौलीधूमसिंह 9528031492, चौकी तेवतू 9528031493, चौकी भानपाडा 9528031494, चौकी मडौली 9528031495, हल्का नहल 9528031496, एसओ हरदुुआगंज 9454402785, थाना कार्यालय 7839876366, चौकी जलाली 9528031498, चौकी बुढासी 9528031499, चौकी तालानगरी 9528031520, चौकी कस्बा हरदुआगंज 9528031525, हल्का साधू आश्रम 9528031526, थानाध्यक्ष पालीमुकीमपुर 9454402793, थाना कार्यालय 7839876367, चौकी बिजौली 7839876382, चौकी सिधोली 7839876383, हल्का हरदोई 7839876384, हल्का पाली 7839876385, थानाध्यक्ष दादों 9454402779, थाना कार्यालय 7839876368, चौकी सांकरा 9528031527, चौकी जिरौली 9528031528, हल्का थाना 9528031529।
सर्किल बरला:-सीओ बरला 9454401245, सीओ बरला कार्यालय 7839876397, थानाध्यक्ष बरला 9454402775, थाना कार्यालय 7839876369, बरला हल्का 01 9528031530,बरला हल्का 02 9528031532, बरला हल्का 03 9528031533, निरीक्षक छर्रा 9454402777, थाना कार्यालय 7839876370, हल्का 01 9528031534, छर्रा हल्का 02 9528031535, छर्रा हल्का 03 9528031536, निरीक्षक गंगीरी 9454402781, थाना कार्यालय 7839876371, गंगीरी हल्का 01 9528031537, गंगीरी हल्का 02 9528031538, गंगीरी हल्का 03 9528031539, निरीक्षक अकराबाद 9454402772, थाना कार्यालय 7839876372, चौकी पनैठी 9528031541, चौकी पिलखना 9528031542, चौकी कोडियागंज 9528031543, हल्का कस्बा अकराबाद 9528031544, हल्का गोपी 9528031545, हल्का मानई 9528031546, निरीक्षक विजयगढ़ 9454402797, थाना कार्यालय 7839876374, हल्का कस्बा 9528031547, हल्का बिस्तौली 9528031548, हल्का परौरी 9528031549।
सर्किल इगलास : सीओ इगलास 9454401243, सीओ इगलास कार्यालय 7839876398, निरीक्षक इगलास 9454402786, थाना कार्यालय 7839876375, चौकी गोरई 9528031553, चौकी कस्बा 9528031554, चौकी बेसवां 9528031556, चौकी हस्तपुर 9528031557, चौकी बहादुरपुर/ कालाआम 9528031558, चौकी तोछीगढ़9528031559, हल्का कस्बा देहात 9528031560, हल्का सासनी रोड 9528031561, एसओ मडराक 9454402792, थाना कार्यालय 7839876376, चौकी आसना 9528031562, हल्का कस्बा मडराक 9528031564, हल्का पडियावली 9528031565, हल्का नोहटी कोठिया 9528031568, एसओ गोंडा 9454402784, थाना कार्यालय 7839876378, चौकी कस्बा गोंडा 9528031569, चौकी नगला बिरखू 9528031571, हल्का मजूपुर सूकरा 9528031572, हल्का भेमटी 9528031573।
सर्किल खैर:-सीओ खैर 9454401242, कार्यालय 7839876399, निरीक्षक खैर 9454402788, थाना कार्यालय 7839876379, चौकी सौफा 9528031574, चौकी कस्बा खैर 9528031575, चौकी बरका 9528031576, हल्का पला चांद 9528031577, हल्का पला जरारा 9528031578, निरीक्षक टप्पल 9454402796, थाना कार्यालय 7839876380, चौकी जटटारी 9528031580, चौकी सिमरौठी 9528031581, हल्का मालव 9528031582, हल्का पखोदना 9528031583, हल्का बैना 9528031584, हल्का कस्बा टप्पल 9528031585, एसओ पिसावा 9454402794, थाना कार्यालय 7839876381, हल्का 01 7839876386, हल्का 02 7839876387, हल्का 03 7839876388, हल्का 04 7839876389