बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
धर्म समाचार ब्रेकिंग न्यूज़

अयोध्या में 1111 फीट ऊंचा बने राममंदिर जो कराची-इस्लामाबाद से आये नजर : महंत वेदांती

  • December 9, 2019
  • 1 min read
अयोध्या में 1111 फीट ऊंचा बने राममंदिर जो कराची-इस्लामाबाद से आये नजर : महंत वेदांती

अयोध्या । पूर्व सांसद व रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य महंत डॉ. रामविलास दास वेदांती ने रामलला के हक में फैसला आने के बाद पहली बार शनिवार को रामलला के दर्शन किए। दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि अयोध्या में विश्व का सबसे बड़ा मंदिर बने।

https://youtu.be/ICgkMTkeonA

अयोध्या में जो राममंदिर बनने वाला है वह 1111 फीट ऊंचा होना चाहिए। कराची, इस्लामाबाद, श्रीनगर से इसकी जगमगाहट नजर आए, जिससे विश्व को अयोध्या की धार्मिक गरिमा का अहसास हो।

https://youtu.be/6RJ5L7BriAA

साधु-संतों की ट्रस्ट में भागीदारी के लिए छिड़ी रार पर कहा कि कहीं कोई रार नहीं है। कांग्रेस द्वारा कुछ आयातित संत षड्यंत्र के तहत अयोध्या के संतों को आपस में लड़ाना चाहते थे लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। कहा कि ट्रस्ट में रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास व नाथ संप्रदाय के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शामिल किया जाना चाहिए साथ ही राममंदिर आंदोलन से जुड़े संतों को भी शामिल किया जाना चाहिए।