बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
राजस्थान राष्ट्रीय

राजस्थान: मादा भालू दो बच्चों के साथ आयी और युवक पर कर दिया हमला

  • August 26, 2017
  • 1 min read
राजस्थान: मादा भालू दो बच्चों के साथ आयी और युवक पर कर दिया हमला
उदयपुर जिले के झाड़ोल उपखण्ड में स्थित वन्यजीव अभयारण्य फुलवारी की नाल से गुजर रहे युवक पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। भालू के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
युवक गुजरात की सीमा पर स्थित डैया गांव का निवासी है। घायल युवक को परिजन झाड़ोल के सीएचसी ले गए, लेकिन उसे उदयपुर के एमबी अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार, पानरवा थानान्तर्गत डैया निवासी प्रभुलाल पुत्र मोतीलाल रेबारी वन्यजीव अभयारण्य फुलवारी की नाल के डैया-अम्बासा मार्ग से गुजर रहा था। इसी दौरान घने जंगल में पहाड़ी क्षेत्र से एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ प्रभुलाल के सामने आ गई।

इससे पहले कि प्रभुलाल बचने के लिए संभलता, मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू ने प्रभुलाल का दायां हाथ अपने मुंह में दबा लिया, लेकिन प्रभुलाल उसे छुड़ाने में सफल रहा। इसके बाद भी मादा भालू ने प्रभुलाल पर हमला किया। जैसे-तैसे प्रभुलाल बचते हुए अम्बासा गांव की और भागा। गांव में पहुंचकर वह बेहोश हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर प्रभुलाल के परिजन अम्बासा पहुंचे और उसे चिकित्सालय ले गए।