बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़

#LUCKNOW: लखनऊ विश्वविद्यालय में ग्रेजुऐशन के लिए रिकार्ड तोड़ आवेदन

  • April 21, 2018
  • 1 min read
#LUCKNOW: लखनऊ विश्वविद्यालय में ग्रेजुऐशन के लिए रिकार्ड तोड़ आवेदन

लखनऊ | लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक आवेदन में इस बार रिकॉर्ड कायम किया है। विश्वविद्यालय में अब तक के सबसे ज्यादा आवेदन शैक्षिक सत्र 2018-19 के लिए आए हैं। शुक्रवार को पूरी हुई आवेदन प्रक्रिया में 28,500 से ज्यादा ने फार्म भरे गए हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। अन्तिम दिन करीब एक हजार से ज्यादा आवेदन आए। प्रवेश समन्वयक प्रो. अनिल मिश्र ने बताया कि देर रात तक 28,500 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। एलएलबी, बीसीए से लेकर बीएससी तक के विषयों में दाखिले के लिए सीटों के मुकाबले आवेदनों की संख्या काफी ज्यादा है। एलएलबी पांच वर्षीय कार्यक्रम में एक सीट के 19 दावेदार हैं। इसी तरह, बीसीए की एक सीट पर भी 19 अभ्यर्थी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों की करीब 3,300 सीट हैं।

पहली बार इसमें इतने ज्यादा आवेदन आए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन इसे हाल के दिनों में किए गए सुधारों के नतीजे के रूप में देख रहा है। प्रो. अनिल मिश्र का कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय का पैटर्न, सेमेस्टर प्रणाली, स्टूडेंट्स फ्रेंडली ऑनलाइन सिस्टम के साथ हाल में किए गए सुधारों का नतीजा है छात्र आकर्षित हो रहे हैं।

सीट आवेदन प्रति सीट दावेदारी
बीए/बीए (ऑनर्स) 1730 5496 4
बीकॉम/बीकॉम (ऑ) 790 9014 11
बीएससी (बायो) 280 3359 12
बीएससी (गणित) 480 6397 13
बीसीए 60 1194 19
एलएलबी 120 2399 19