बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 20, 2024
उत्तर प्रदेश

लखनऊ मे इमानदारी के साथ निकाय चुनाव कराए…

  • October 31, 2017
  • 1 min read
लखनऊ मे इमानदारी के साथ निकाय चुनाव कराए…

लखनऊ | आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2017 को सकुशल निष्पक्ष व निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए सोमवार को निर्वाचन अधिकारियों व सहायक निर्वाचन अधिकारियों संग बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डा एपीजेअब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।
इस बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि आप सभी को पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ नगर निकाय निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराना है।

उन्होने निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित बिन्दुओं के बारे में गहन समीक्षा करते हुए नामांकन पत्र प्राप्त करना, नामांकन पत्रों की जांच प्रतीक चिन्ह आर्दश आचार संहिता के बारे में गहन समीक्षा की। उन्होने कहा आप सब राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आर.हैण्ड बुक का भलीभांति अध्ययन कर लें जिससे निर्वाचन कार्यो के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने कहा कि सभी कार्यो को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराना है।

उन्होने कहा कि उनके स्तर से अधिसूचना 31 अक्टूबर को तथा आर के स्तर से 01 नवम्बर को जारी की जाय नामांकन पत्रों की बिक्री 31 अक्टूबर से प्रारम्भ हो जायेगी। सभी आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 आयोग द्वारा जारी आर्दश आचार संहिता का भी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि किसी आर0ओ0 या ए0आर0ओ को कोई समस्या हो तो वह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व् अथवा मुझसे सम्पर्क कर सकते है इसअपर जिलाधिकारी आरओ, एआरओ सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।