बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश

लखनऊ : महिला परिचालक से अभद्रता, पुलिस ने नहीं की मदद

  • July 6, 2017
  • 1 min read
लखनऊ : महिला परिचालक से अभद्रता, पुलिस ने नहीं की मदद
लखनऊ  | पीजीआई में रायबरेली डिपो की महिला परिचालक के साथ युवक ने छेड़खानी की। विरोध पर आरोपी मारपीट पर उतारू हो गया। परेशान परिचालक ने बस पीजीआई थाने के सामने खड़ी कर दी। इसके बाद पुलिस से शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बीच मौका देखकर आरोपी युवक थाने के सामने से बाइक सवार के साथ भाग निकला। काफी देर तक इंतजार करने के बाद पीड़िता चली गई। वहीं, पुलिस घटना से इंकार कर रही है।
खबर के अनुसार रायबरेली डिपो की बस सवारियां लेकर चारबाग से निकली थी। बस में महिला परिचालक थी। पीजीआई थानाक्षेत्र के तेलीबाग चौराहे पर एक युवक बस में चढ़ा। परिचालक के पूछने पर उसने घर जाने की बात कही। इसके बाद टिकट लेने को कहा तो वह आनाकानी करने लगा। परिचालक ने दबाव बनाया तो वह बदतमीजी करने लगा। विरोध पर मारपीट पर उतारू हो गया। इस दौरान किसी भी सवारी ने पीड़िता की मदद नहीं की। थाने के सामने बस रुकवाकर पीड़िता ने ड्राइवर की मदद से युवक को थाने में ले गई। पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला परिचालक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले तहरीर लिखने को कहा। इसके बाद तहरीर लेकर चुपचाप बैठी रही। बार-बार रिपोर्ट दर्ज कर युवक को हवालात में डालने की सिफारिश करती रही लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परेशान होकर वह घंटेभर बाद सवारी से भरी बस लेकर चली गई।
वहीं, पुलिस घटना से इंकार कर रही है।  पुलिस के द्वारा मदद नहीं मिली तो निराश परिचालक ने रायबरेली के एआरएम आरपी सिंह को फोन कर वारदात की जानकारी दी। उन्होंने तत्काल मुकदमा दर्ज कराने को कहा। उसने एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की। इस बीच मौका देख आरोपी युवक थाने के सामने से बाइक सवार के साथ भाग निकला। पुलिस के लचर रवैए की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कह महिला परिचालक बस लेकर चली गई। पीड़‌िता ने बताया ‌क‌ि बस एक घंटे तक रुकी रही। ले‌क‌िन थाने में कोई एसआई मौजूद नहीं था। स‌िपाही बार-बार कार्रवाई के ल‌िए एसआई के आने का इंतजार करने को कह रहे थे। करीब एक घंटे तक कोई दरोगा नहीं पहुंचा तो सवार‌ियां हंगामा करने लगी। इसके बाद वह बस लेकर चली आई।