बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 20, 2024
अंतरराष्ट्रीय समाज

लन्दन में इमामों ने नहीं पढाई आतंकियों के जनाजे की नमाज, विश्वभर में चर्चाएं

  • June 8, 2017
  • 1 min read
लन्दन में इमामों ने नहीं पढाई आतंकियों के जनाजे की नमाज, विश्वभर में चर्चाएं

लंदन । जहां विश्वभर में इस्लामिक आतंकवाद को लेकर बहस छिडी हुई है वहीँ लन्दन में इमामों ने आतंकियो के जनाजे की नमाज पढ़ाने से इनकार कर विश्वभर में चर्चाएं बटोरी हैं | इमामों ने आतंकवाद को इस्लाम की शिक्षाओं से उलट बताया है | विश्व इन मौल्विओं के साहस की तारीफ कर रहा हैं |   ब्रिटेन में 130 से अधिक इमामों और मौलवियों ने लंदन ब्रिज पर हमला करने वाले आतंकियों के लिए पारंपरिक जनाजे की नमाज पढने से मना कर दिया और कहा कि उनके ‘‘कृत्य का बचाव नहीं किया जा सकता’’ तथा ये इस्लाम की शिक्षाओं के उलट हैं। पूरे देश के इमाम, मौलवियों एवं मुस्लिम विद्वानों ने एक साथ एक सार्वजनिक बयान जारी कर हाल में लंदन में हुए आतंकी हमले की निंदा की और हताहत हुए लोगों एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

अप्रत्याशित कदम उठाते हुए उन्होंने ना केवल आतंकियों के लिए पारंपरिक जनाजे की नमाज पढने से मना कर दिया बल्कि साथ ही दूसरों से भी ऐसा ही करने को कहा। 130 से अधिक इमामों और मुस्लिम धार्मिक नेताओं के समूह ने बयान में कहा, ‘‘इसलिए और साथ ही इस्लाम की पहचान समझे जाने वाले इस तरह के दूसरे नैतिक सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए हम गुनहगारों के लिए पारंपरिक जनाजे की नमाज नहीं पढेंगे तथा हम साथी इमामों एवं धार्मिक प्राधिकारों से भी ऐसा ही करने की अपील करते हैं।’’

बयान के अनुसार, ‘‘इसकी वजह यह है कि ये ऐसे कृत्य हैं जिनका बचाव नहीं किया जा सकता और ये इस्लाम की सर्वोच्च शिक्षाओं के उलट हैं।’’ लंदन में हुए दोहरे आतंकी हमले में सात लोग मारे गए थे और दर्जनों अन्य घायल हुए। तीनों हमलावरों को मार गिराया गया था।-एजेंसी