बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष

#कर्नाटक : #राज्यपाल के खिलाफ #कांग्रेस-जेडीएस विधायको का प्रदर्शन, #BJP का एजेंट बताया

  • May 17, 2018
  • 1 min read
#कर्नाटक : #राज्यपाल के खिलाफ #कांग्रेस-जेडीएस विधायको का प्रदर्शन, #BJP का एजेंट बताया

कर्नाटक । सरकार बनाने को लेकर भाजपा की तानाशाही और राज्यपाल की भूमिका को लेकर कांग्रेस और जेडीएस में आक्रोश व्यापत है । मुख्यमंत्री की शपथ येदुरप्पा को दिलाये जाने से नाराज कांग्रेस और जेडीएस राज्यपाल वजुभाई वाला के इस फैसले के खिलाफ राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही है । विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 16000 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं । मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है ।
कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल पर भाजपा का एजेंट बनकर काम करने का आरोप लगाया है ।

सुप्रीम कोर्ट ने शपथ ग्रहण पर रोक लगाने से किया इनकार-
इससे पहले येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण को रोकने के लिए कांग्रेस और जेडीएस ने सुप्रीम कोर्ट में बुधवार रात याचिका दी थी. जिस पर कोर्ट ने बुधवार के ही देर रात सुनवाई की. करीब 3.30 तक चली इस ऐतिहासिक सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण पर तो रोक लगाने से इनकार कर दिया. इस मामले की सुनवाई अब शुक्रवार सुबह 10:30 बजे की जाएगी. जिसमें कोर्ट ने दोनों पक्षों से विधायकों की लिस्ट भी लाने को कहा है.