बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 18, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष

#कर्नाटक: #कांग्रेस का एक विधायक गायब, आजाद ने #BJP पर लगाया पकड़ने का आरोप

  • May 18, 2018
  • 1 min read
#कर्नाटक: #कांग्रेस का एक विधायक गायब, आजाद ने #BJP पर लगाया पकड़ने का आरोप

कर्नाटक | सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कर्नाटक में सियासी हलचल तेज हो गई है। शीर्ष कोर्ट के आदेश के अनुसार बीजेपी के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को शनिवार शाम 4 बजे बहुमत साबित करना होगा। इस बीच जेडीएस और कांग्रेस दोनों अपने विधायकों को बचाने में लगी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने विधायक आनंद सिंह को पकड़ रखा है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमें यह मालूम है, किस मंत्री के द्वारा उन्हें फोन किया गया, बुलाया गया और बाद में पकड़ कर रखा गया।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कनार्टक की राजधानी बेंगलुरु में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि कोर्ट ने बीजेपी तथा राज्यपाल की मनमानी को रोका है। न्यायालय के इस फैसले से देश में लोकतंत्र बचेगा और संविधान को खत्म करने की मनमानी थमेगी। उन्होंने कहा कि हम शीर्ष कोर्ट के फैसले को सलाम करते हैं और उसका स्वागत करते है। बीजेपी की चमड़ी बहुत मोटी है। कोर्ट की फटकार का उस पर कोई असर नहीं पड़ता है। बीजेपी वाले बार बार वही गलती दोहरते हैं जिसके लिए उन्हें फटकार लगती है।’