बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
उत्तर प्रदेश

कनिका कपूर को #Aligarh नुमाइश में न आना पड़ा महंगा, प्रशासन ने भेजा नोटिस

  • March 13, 2018
  • 0 min read
कनिका कपूर को #Aligarh नुमाइश में न आना पड़ा महंगा, प्रशासन ने भेजा नोटिस

अलीगढ़ । इस बार की नुमाइश में सबसे पहले कार्यक्रम में न आकर नुमाइश प्रशासन की फजीहत कराने वाली मशहूर सिंगर कनिका कपूर, उनके मैनेजर और इवेंट कंपनी को नुमाइश प्रशासन ने नोटिस जारी किया है । इस कानूनी नोटिस में कनिका कपूर से सीधे सीधे कहा गया है कि उन्होंने एडवांस में पूरी रकम लेने के बाद भी परफॉर्मेंस देने से इनकार कर दिया जिससे नुमाइश की बदनामी हुई है । प्रशासन ने नोटिस में कनिका को एडवांस में ली गयी रकम दोगुना न लौटाने पर तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी और गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कराने की चेतावनी दी गयी है । सोमवार देर शाम अधिवक्ता नरेश चंद सिंघल के माध्यम से प्रशासन ने यह नोटिस भिजवाया है ।

नुमाइश प्रभारी अधिकारी/एडीएम सिटी एसबी सिंह की ओर से अधिवक्ता नरेश चंद सिंघल द्वारा भेजे गए नोटिस में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ग्रेवियल मोशन पिक्चर प्रा. लि. नोएडा के संचालक मनोज शर्मा निवासी निधिवन कालोनी क्वार्सी अलीगढ, स्टार कास्ट मनोरंजन प्रा. लि. 314, लोखंडवाला अंधेरी मुम्बई के एमडी एसआर मनिधिकार , कनिका कपूर कामर्स सेंटर, सेकंड फ्लोर , मौर्या हाउस अंधेरी वेस्ट मुम्बई को आरोपी बनाया गया है । इस नोटिस में आरोप है कि कनिका कपूर ने नुमाइश 2018 के आयोजन में 22 जनवरी को अपनी परफॉर्मेंस देने के लिए इवेंट कंपनी के माध्यम से 24.95 लाख रुपये में डील की और इवेंट मैनेजर मनोज शर्मा को पूरा रुपया भी नुमाइश प्रशासन ने दिया जिसमें से 9 लाख रुपये कनिका तक पहुंचाया गया बावजूद इसके कार्यक्रम से दो दिन पहले कनिका ने नियत तिथि पर परफॉर्मेंस देने से इनकार कर दिया । जिसके चलते इंतजामिया की बदनामी हुई और मान सम्मान को ठेस पहुंची । अतः इस मामले में अगर आप तीनों के द्वारा प्रशासन द्वारा दिया गया 24.95 लाख रुपया दोगुना करके 49.90 हजार रुपया एक सप्ताह में नही दिया तो आप तीनो के खिलाफ धोखाधडी सहित अन्य धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया जाएगा । बात दें कि 22 जनवरी की रात्रि को इवेंट कंपनी के मनोज शर्मा को शांतिभंग में जेल भेज था ।