बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ़ में प्रेस क्लब के लिए कल से कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे पत्रकार, बैठक कर बनाई रणनीति

  • July 27, 2020
  • 1 min read
अलीगढ़ में प्रेस क्लब के लिए कल से कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे पत्रकार, बैठक कर बनाई रणनीति

अलीगढ़ । अलीगढ़ में प्रेस क्लब की मांग को लेकर एकजुट हुए पत्रकारों का 28 जुलाई से क्रमिक अनशन है । इस प्रदर्शन में पूर्व संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक अक्रूर जी पार्क में संपन्न हुई जिसमें वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकार भवन की मांग को लेकर पुरजोर तरीके से उठाया। अलीगढ़ में प्रेस क्लब की मांग पिछले एक लंबे अरसे से चली आ रही है लेकिन हर बार प्रशासन पत्रकारों को मीठी गोली दे कर तड़का देता है ।

पत्रकारों ने कहा कि इस बार अलीगढ़ के सभी पत्रकार एक मंच पर आ गए हैं और पत्रकार भवन की मांग को लेकर आंदोलन की मुद्रा में है । पत्रकार संघर्ष समिति के बैनर तले तमाम मीडिया कर्मियों ने क्रमिक अनशन का ऐलान कर दिया है। जिसके तहत 28 जुलाई से यह अनशन कलेक्ट्री कचहरी पर शुरू होगा । धरने के संदर्भ में सोमवार को संगठन के एक बैठक घंटाघर स्थित निकट अंकुर जी पार्क में संपन्न हुई बैठक में अनेकों वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हुए । सभी ने अपने समर्थन विचार और सुझाव समिति के समक्ष रखें ।

वरिष्ठ पत्रकार हरीश बेताब ने कहा कि अलीगढ़ में पत्रकार भवन की बहुत आवश्यकता है । अलीगढ़ अब मंडल बन चुका है, इसके बावजूद भी जिला प्रशासन पत्रकार भवन बनाने के मूड में नहीं है । पत्रकार सुबोध सूह्रद ने कहा कि प्रशासन को पत्रकार भवन की मांग पूरी करनी होगी अन्यथा यह धरना लगातार यूं ही चलता रहेगा । साथ ही बैठक में सभी पत्रकारों को इस क्रमिक अनशन की जिम्मेदारी दी गई । बैठक 28 जुलाई से होने वाले धरना प्रदर्शन में शहर की सामाजिक संस्थाएं वह राजनीति लोगों का सहयोग प्रदान हो रहा है ।

इस बैठक में आरपी शर्मा, सुंदर सिंह, मोहम्मद कामरान, रंजीत, देवेंद्र वार्ष्णेय, मनोज गुप्ता, संजय सक्सेना, अनिल चौधरी पवन गांधी, विनय माथुर, विनोद अकेला, दिगविशाल आलोक गौड़, सत्यवीर यादव, अनवार खान, मनोज सिंह, विष्णु सिंह, पिंकी सैनी, धर्मेंद्र राघव, राजकुमार बघेल, भानु प्रकाश सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, सुनीता बघेल, अनीता बघेल, रश्मि, सुरेंद्र आदि लोग मौजूद रहे ।