बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
राजनीति

सपा के लिए स्वार्थ और परिवार महत्वपूर्ण : जया प्रदा

  • May 25, 2017
  • 1 min read
सपा के लिए स्वार्थ और परिवार महत्वपूर्ण : जया प्रदा

समाजवादी पार्टी से निष्काषित पूर्व सांसद जयाप्रदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के काम की जमकर प्रशंसा की. जयाप्रदा के इस बयान के बाद उनके भाजपा में जाने के आसार लग रहे हैं. अलवर में एक कार्यक्रम में आई पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करती हैं और देशहित, महिलाओं की सुरक्षा, गरीबों और किसानों के लिए किए जा रहे कामों के लिए मोदी को सलाम करती हैं. पूरा देश मोदी जैसे प्रधानमंत्री को चुने जो खुद के स्वार्थों से ज्यादा दूसरे लोगों के लिए सोचते हैं.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग बीफ और गाय के नाम पर मुद्दा बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को काम करने से रोकना चाहते हैं. इस तरह के मुद्दों को उछाल कर उनके काम को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. इस तरह की घटनाएं सभी पार्टियों के शासन काल मे हुई हैं.
जयाप्रदा ने कहा कि वे उस पार्टी में जाना चाहती हैं जो जनता की सुने और गरीबों व महिलाओं के विकास के लिए काम करे, उस पार्टी का हिस्सा बनना चाहती हैं. वे राष्ट्रीय पार्टी में शामिल होंगी, जो देश के लिए अच्छा काम कर रही है.
बीजेपी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे बीजेपी जाने के लिए मना नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा भी समाजवादी पार्टी में गरीबों, दलितों, महिलाओं और किसानों के लिए जो काम किया वह सपा को मंजूर नहीं था, वहां परिवार और स्वार्थ महत्वपूर्ण था. समाजवादी पार्टी का हिस्सा नहीं होने की वजह से वे अब खुश हैं.
उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी में थीं, तब आजम खान के अत्याचार से पीड़ित थीं. तब अमर सिंह ने उन्हें सहयोग किया. उनके सहयोग को जीवनभर नहीं भुला सकती. उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने अपने पिता का सम्मान नहीं किया और जनता की नहीं सुनी, ऐसी पार्टी में रहने से कोई फायदा नहीं. अखिलेश मुलायम और मायावती एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
-एजेंसी