बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
अंतरराष्ट्रीय

जानें, सी-प्लेन ये हैं खासियत…

  • December 12, 2017
  • 1 min read
जानें, सी-प्लेन ये हैं खासियत…

स्पाइस जेट जापान की सेतोची होल्डिंग्स के साथ मिलकर 10 और 12 सीटों के पानी और जमीन पर उतरने वाले प्लेन का ट्रायल कर रही हैं हाल ही में मुंबई की गिरगांव चौपाटी पर सीप्लेन का ट्रायल किया था मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक सी प्लेन की कीमत करीब 4 मिलियन डॉलर यानि करीब 25 करोड़ रूपए है स्पाइस जेट जापान से 100 सीप्लेन खरीदने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में साबरमती नदी से मेहसाना जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन में सफर किया यहां पहुंचकर उन्होंने अंबाजी में मां अंबा के दर्शन किये यह पहला मौका है।

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में किसी सीप्लेन से सफ़र किया हो बता दें कि भारत सरकार छोटे शहर और ग्रामीण इलाकों को आपस में जोड़ने के लिए सी प्लेन विकल्प ला रही है।

गुजरात चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, सी-प्लेन से उतरेगें मोदी, राहुल करेगें जग्गनाथ जी का दर्शन
इस सीप्लेन की ख़ास बात यह है कि ये प्लेन दो फीट पानी में तो लैंड कर ही सकता था साथ ही खेत और रोड पर भी इसे आसनी से उतारा जा सकता है Quest kodiak 100 मॉडल के इस प्लेन की टॉप स्पीड 339 किमी प्रति घंटा है यह केवल 300 मीटर के रन वे टेक ऑफ़ ले सकता है।
इसका वजन 700 किलो है जबकि इसकी क्षमता 1110 किलो तक है बताया जा रहा है कि एक बार में इस प्लेन में 10 लोग सफ़र कर सकते हैं भारत का सबसे पहला सी प्लेन जल हंस अंडमान निकोबार आयलैंड के बीच उड़ता है 2010 में प्रफुल पटेल ने सिविल एविएशन मंत्री रहते हुए इसे लॉन्च किया था।

मालूम हो कि सरकार उड़ान प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में 32 स्थानों पर सी प्लेन शुरू करने की योजना बना रही है वहीं दूसरे चरण में 80 स्थानों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।

माना जा रहा है कि इस योजना से लोग देश के कोने-कोने से जुड़ पाएंगे फिलहाल मालदीव और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश अपने टूरिस्ट को सी प्लेन के जरिये सफ़र करने की सुविधा दे रहे हैं।