बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का बड़ा हमला, बोले- ‘पश्चिम के छात्रों को 10% आरक्षण दो, जामिया-AMU कॉलेज कर देंगे’

  • January 23, 2020
  • 1 min read
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का बड़ा हमला, बोले- ‘पश्चिम के छात्रों को 10% आरक्षण दो, जामिया-AMU कॉलेज कर देंगे’

मेरठ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) और जामिया विश्वविद्यालय दिल्ली में जो विरोध कर रहे हैं वह सब राजनीति के तहत हो रहा है। जेएनयू और जामिया में मिलाकर जितने छात्र पढ़ते हैं उससे ज्यादा तो यहां मेरठ कॉलेज में सीएए के पक्ष में बैठ चुके हैं।

https://youtu.be/k8-sP8P7-d8

यह बात केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ देखते हुए कहा कि आप ही कुछ कर सकते हैं। पश्चिम के छात्रों को 10 फीसदी रिजर्वेशन दिलवा दीजिए, जामिया-एएमयू का इलाज कर देंगे।

https://youtu.be/mCKWaHQ0A1M

पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री डॉ. बालियान ने कहा कि पाकिस्तान से जो शरणार्थी यहां आए हुए हैं उनमें हमारे यहां आठ परिवार हैं। नागरिकता संशोधन कानून के पास होने से पहले मुझे भी इस बारे में ज्यादा अंदाजा नहीं था। लेकिन इसके बाद जब परिवारों के मुखिया से बात हुई तो सच सामने आया। एक परिवार के मुखिया ने बताया कि किस तरह से पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों की बेटियों-बहनों को जबरन उठाकर ले जाते हैं। ऐसा जुल्म सहने वालों को अगर नागरिकता दी जा रही है तो इसका भी विरोध हो रहा है।