बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

युवाओं को हनीट्रैप में फंसा रही ISI, पुलिस हुई अलर्ट

  • March 16, 2020
  • 1 min read
युवाओं को हनीट्रैप में फंसा रही ISI, पुलिस हुई अलर्ट

नई दिल्ली | पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई जम्मू के युवाओं को हनीट्रैप में फंसा रही है। इसके दो मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब यह सूचना आ रही है कि हनीट्रैप में फंसने वाले युवाओं के साथ पैसों का लेन-देन बाहरी राज्यों से हो रहा है। कुछ अन्य राज्यों में पाकिस्तान के एजेंट मौजूद हैं, जो जम्मू-कश्मीर के युवाओं के संपर्क में हैं। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की तरफ से दूसरे राज्यों में दबिश दी जा रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=v9dfcnRBxmk

एसएसपी जम्मू श्रीधर पाटिल का कहना है कि हनी ट्रैप मामले में कुछ लोग बाहर के भी शामिल हैं। इनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही इस दिशा में कामयाबी मिलेगी। मालूम हो कि पुलिस की ओर से अरनिया और नरवाल क्षेत्र से दो अलग-अलग हनीट्रैप मामले में दो युवक पकड़े गए थे।

https://www.youtube.com/watch?v=0GAe_MYqHk0

इनमें से अरनिया में पकड़े गए युवक से पैसों के लेन-देन मामले में पुलिस ने तेलंगाना में भी दबिश दी थी। अब नरवाल में पकड़े गए युवक के भी बाहरी राज्यों में संपर्क होने की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। जिसके जरिये इसको पैसा आता था। सूत्रों का कहना है कि पाक खुफिया एजेंसी जानबूझ कर इनके साथ बाहर से पैसों का लेन-देन कर रही है, ताकि किसी को कोई शक न हो।