बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
छात्र एवं शिक्षा

#JOB इस विभाग में निकली है 200 से ज्यादा भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

  • March 14, 2018
  • 1 min read
#JOB इस विभाग में निकली है 200 से ज्यादा भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली| पंजाब लोक सेवा आयोग ने इंस्पेक्टर, ऑफिसर, सुपरिन्टेन्डेन्ट, मैनेजर, असिस्टेंट एवं क्यूरेटर के 217 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी योग्यता से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।

शैक्षिक योग्यता
स्नातक डिग्री / मास्टर डिग्री / पीएच.डी. डिग्री + पंजाबी भाषा का ज्ञान
पद विवरण
इंस्पेक्टर कोऑपरेटिव सोसाइटीज
डिस्ट्रिक्ट सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर
सुपरिन्टेन्डेन्ट होम
मैनेजर ब्रेल प्रेस
साइंटिफिक असिस्टेंट – टीचिंग
सिक्योरिटी ऑफिसर
डिप्टी क्यूरेटर
आर्कियोलॉजिकल ऑफिसर

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
3 अप्रैल 2018

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु18-37 साल के बीच होनी चाहिए
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।
सैलरी
इंस्पेक्टर कोऑपरेटिव सोसाइटीज – 10,300-34,800 /- रुपये
डिस्ट्रिक्ट सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर – 10,300-34,800 /- रुपये
सुपरिन्टेन्डेन्ट होम- 10,300-34,800 /- रुपये
मैनेजर ब्रेल प्रेस – 10,300-34,800 /- रुपये
साइंटिफिक असिस्टेंट – टीचिंग – 10,300-34,800 /- रुपये
सिक्योरिटी ऑफिसर- 10,300-34,800 /- रुपये
डिप्टी क्यूरेटर – 10,300-34,800 /- रुपये
आर्कियोलॉजिकल ऑफिसर – 10,300-34,800 /- रुपये

आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट www.ppsc.gov.in के जरिए 3 अप्रैल 2018 तक अप्लाई कर सकते है।