बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 25, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

AMU बवाल के बाद अलीगढ़ में तनाव, धरने पर हजारों छात्र, इंटरनेट सेवाएं बन्द

  • February 13, 2019
  • 1 min read
AMU बवाल के बाद अलीगढ़ में तनाव, धरने पर हजारों छात्र, इंटरनेट सेवाएं बन्द

अलीगढ़ । अमुवि में भाजपा नेताओं और छात्रों के बीच हुए बवाल के बाद अब अलीगढ़ शहर का माहौल गर्म है । सोशल मीडिया पर एकदूसरे पर आरोप लगाते हुए भाजपा और अमुवि पक्ष पोस्ट वायरल कर रहे हैं । प्रशासन ने माहौल को देखते हुए अलीगढ़ मे इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है । अमुवि में हजारों छात्र धरना दे रहे हैं और देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज होने से आक्रोश में हैं । वहीं भाजपा पक्ष भी छात्रों की गिरफ्तारी पर अड़ा हुआ है ।

https://youtu.be/66839zAKdzc

कल हुए विवाद को लेकर डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जनपद अलीगढ़ में धारा 144 द. प्र.सं. के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए अलीगढ़ में शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी मोबाइल कंपनियों द्वारा प्रदान की जा रही इंटरनेट सेवा आज दिनांक 13/02/2019 को 2 बजे से कल 14/02/2019 दोपहर 12 बजे तक बन्द करने के निर्देश पारित किए हैं। इस अवधि में इंटरनेट से सभी लूप लाइन और लीज लाइन भी निष्क्रिय तथा बंद रहेंगीं। बीएसएनएल सहित सभी इंटरनेट सर्विस प्रदाता कम्पनी इंटरनेट सेवा देने का कार्य नहीं करेंगीं।