बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

रेलवे में नौकरी के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी, अलीगढ में FIR दर्ज

  • May 22, 2021
  • 1 min read
रेलवे में नौकरी के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी, अलीगढ में FIR दर्ज

अलीगढ | कोतवाली क्षेत्र के गांव तेहरा निवासी एक युवक से नौकरी के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। गांव तेहरा निवासी साहब सिंह पुत्र हरी सिंह का कहना है कि उसकी मुलाकात चरनपाल निवासी निच्छुजा थाना खैर से हुई थी।

उसने बेटे राहुल की रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर अंकपत्र व 18 लाख रुपये मांगे। पीड़ित ने जमीन बेचकर 18 लाख रुपये व अंकपत्र दे दिए। आरोप है कि चरनपाल ने फर्जी परिचय पत्र बनवाकर प्लाइंट मैन के पद पर गोरखपुर डिवीजन में अशोक मिश्रा व ललित द्विवेदी नाम के अधिकारी के अधीन तीन माह तक कार्य करवाया। बेटे को प्रतिमाह वेतन के रुप में 11 हजार रुपये देते थे। बाद में उसे नौकरी के नाम पर की गई धोखाधड़ी की जानकारी इंटरनेट व अधिकारियों से संपर्क करने पर हुई। कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।