बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

अलीगढ में मुस्लिम युवक से कोरोना-कोरोना बोलकर मारपीट, अस्पताल में भर्ती

  • May 9, 2020
  • 1 min read
अलीगढ में मुस्लिम युवक से कोरोना-कोरोना बोलकर मारपीट, अस्पताल में भर्ती

अलीगढ | अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के रसलगंज निवासी एक मुस्लिम युवक के साथ कोरोना बोलकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घायल युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि फिलहाल रमजान चल रहा है। उनका बेटा शाम के इफ्तार के बाद केमिस्ट की दुकान से ईनो का पैकेट लेने के लिए गया था, क्योंकि उसके पेट में एसिडिटी हो रही थी। वहीँ पूर्व विधायक जमीरउल्लाह खान ने मामले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है |

आसपास का इलाका कोरोना मरीजों की संख्या अधिक मिलने के कारण हॉटस्पॉट बना हुआ है। जिसके कारण केमिस्ट की दुकानें भी बंद हैं। इसलिए युवक को थोड़ी दूर पर स्थित केमिस्ट की दुकान पर जाना पड़ा। इसी दौरान रघुवीरपुरी इलाके में दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने उसे कोरोना-कोरोना बोलकर पकड़ लिया और गली के अंदर खींचकर मारपीट करने लगे।

फिलहाल घायल युवक का उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घायल के पिता लईकुर्रहमान ने तहरीर दी है। वहीं पूर्व विधायक जमीरउल्लाह भी घायल का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।