बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश

UP Board Exam 2020 : हरदोई में डिप्टी CM ने कहा- ‘प्रदेश में चल रही नकल विहीन परीक्षा’

  • February 22, 2020
  • 0 min read
UP Board Exam 2020 : हरदोई में डिप्टी CM ने कहा- ‘प्रदेश में चल रही नकल विहीन परीक्षा’

हरदोई। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा चल रही है। नकल माफिया पूरी तरीके से पस्त हैं।पढ़ने वाले छात्रों में खुशी की लहर है। अब जो पढेगा वही आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहाकि जिस तरह से फार्म डालने के बाद परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ रहे हैं वह या तो बाहर से आए हुए परीक्षार्थी हैं या उन्होंने कई कई जगह से फार्म अप्लाई किया है।

डिप्टी सीएम ने दावा किया कि पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं चल रही है। अब ऐसा नहीं है कि कोई नकल माफिया नकल करायेगा या बाहर से काफी लिख पाएगा। उन्होंने कहा कि अभी 2 दिन पहले यूपी बोर्ड परीक्षा का पर्चा आउट होने का समाचार पूरी तरीके से गलत है। केवल मऊ के परीक्षा सेंटर पर एक जगह परीक्षा से कुछ पहले वायरल होने की खबर थी, उस पर पूरे मामले की जांच कर रही है। वही गाजीपुर में एक जगह काफी लिखने की सूचना थी जहां एसटीएफ ने पहले ही पकड़ा और उस पर कार्रवाई हो रही है। उन्होंने हरदोई के जीजीआईसी के कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।