बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय विशेष

सिंगापुर से हनीमून मनाकर लौटा IAS सस्पेंड, कोरोना के खौफ में केरल से हुआ था फरार

  • March 28, 2020
  • 1 min read
सिंगापुर से हनीमून मनाकर लौटा IAS सस्पेंड, कोरोना के खौफ में केरल से हुआ था फरार

कोल्लम | केरल में 14 दिन के होम क्वारंटीन से भागकर अपने घर यूपी स्थित सुल्तानपुर पहुंचे 2016 बैच के केरल काडर के आईएएस अधिकारी अनुपम मिश्र को निलंबित कर दिया गया है। मामला भी दर्ज किया गया है। साथ ही बिना बताए राज्य छोड़ने पर केरल सरकार ने उनसे जवाब मांगा है। वहीं, सुल्तानपुर में उन्हें परिवार के साथ क्वारंटीन किया गया है। अनुपम हाल ही में सिंगापुर से हनीमून मनाकर लौटे थे।

https://www.youtube.com/watch?v=J0wX0ZxtvFE

कोल्लम के एसपी टी नारायणन ने बताया कि 19 मार्च को होम क्वारंटीन में रखे गए मिश्रा राज्य सरकार को सूचना दिए बिना चुपचाप अपने घर कानपुर पहुंच गए। इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद केरल पुलिस ने कोल्लम के उप-जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किए हैं। वहीं, शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री पी. विजयन ने दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर उन्हें निलंबित कर दिया।

https://www.youtube.com/watch?v=Eh1JI7qqAEw

वहीँ, आईएएस अधिकारी के कानपुर में होने पर यूपी पुलिस हरकत में आ गई। कई घंटे तक पुलिस चकरघिन्नी बनी रही। आखिर में सर्विलांस ने आईएएस की लोकेशन सुल्तानपुर में ट्रेस की। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। जांच के बाद आईएएस अधिकारी और उनके परिवारीजनों को घर में ही क्वारंटीन किया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=1UCGkkLQfv0

स्वास्थ्य विभाग ने आईएएस अधिकारी अनुपम मिश्र समेत पूरे परिवार की शुक्रवार को जांच की। इसके बाद आईएएस अधिकारी और उनके परिवारीजनों को एहतियातन घर में क्वारंटीन कर दिया गया। सीएमओ डॉ. चंद्रभूषण नाथ त्रिपाठी के अनुसार, आईएएस अफसर 20 मार्च को सुल्तानपुर स्थित अपने आवास पर आ गए थे। फिलहाल किसी को कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत नहीं है।