बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 16, 2024
उत्तर प्रदेश छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ के हिंदूवादी छात्रनेताओं का ऐलान- ‘AMU में लगाएंगे वीर सावरकर की तस्वीर’, कैम्पस में हड़कंप

  • September 16, 2020
  • 1 min read
अलीगढ के हिंदूवादी छात्रनेताओं का ऐलान- ‘AMU में लगाएंगे वीर सावरकर की तस्वीर’, कैम्पस में हड़कंप

अलीगढ | करीब दो वर्ष पहले उठा AMU का जिन्ना की तस्वीर विवाद एक बार फिर चर्चाओं में है | एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू हो गई है। एएमयू के छात्र यूनियन हॉल में लगी जिन्ना की तस्वीर को लेकर हिंदूवादी छात्रों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पत्र लिखा है। साथ ही एएमयू के वाइस चांसलर से मांग की गई है कि वह तत्काल कैंपस के अंदर लगी जिन्ना की तस्वीर को हटाए। साथ ही इन नेताओं ने एएमयू में वीर सावरकर की तस्वीर भी लगाने का एलान किया है |

हिंदूवादी नेताओं ने चेतावनी भी दी है कि यूनियन हॉल में लगी जिन्ना की तस्वीर नहीं हटती है तो इसके लिए वह खुद एएमयू में जाकर कैंपस के अंदर दीवार पर लगी जिन्ना की तस्वीर को हटाएंगे। एएमयू के यूनियन हॉल में लगी जिन्ना की तस्वीर को लेकर छात्र पहले भी विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। मंगलवार को उन्होंने एक बार फिर धर्म समाज महाविद्यालय में इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। जिसमें कहा कि एएमयू के अंदर जिन्ना की तस्वीर हटाकर वीर सावरकर की तस्वीर लगाई जाए।

मंगलवार को छात्र नेता अमित गोस्वामी, अर्जुन सिंह भोलू, आदित्य पंडित आदि ने सीएम को पत्र लिखे पत्र में कहा कि एएमयू कैंपस के अंदर से जिन्ना की तस्वीर नहीं हटाई जाती हैं तो हिंदूवादी छात्र खुद एएमयू कैंपस में जाकर दीवार पर लगी जिन्ना की तस्वीर हटाएंगे और जिन्ना की तस्वीर की जगह पर वीर सावरकर की तस्वीर लगाने का काम करेंगे। विद्यार्थियों की अचानक इस नई मांग व चेतावनी से विश्वविद्यालय कैंपस में खलबली मच गई है। वहीँ, अलीगढ के एसएसपी मुनिराज जी ने कहा है कि छात्रों के पत्र लिखने सम्बंधी जानकारी नहीं है। लेकिन जो भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।