बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

हिन्दू महासभा ने राहुल गाँधी को लिखा पत्र, कहा- ‘पार्टी का नाम गोडसेवादी कांग्रेस रख लें, दफ्तर में लगाएं फोटो’, ये है बड़ा कारण-

  • February 28, 2021
  • 1 min read
हिन्दू महासभा ने राहुल गाँधी को लिखा पत्र, कहा- ‘पार्टी का नाम गोडसेवादी कांग्रेस रख लें, दफ्तर में लगाएं फोटो’, ये है बड़ा कारण-

भोपाल | मध्य प्रदेश कांग्रेस में जब से पूर्व हिंदूसभा नेता बाबूलाल चौरसिया ने एंट्री मारी है, तबसे सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी कड़ी में हिंदू महासभा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी को पत्र लिखा है। पत्र में हिन्दू महासभा की तरफ से लिखा गया है कि देश के किसी भी आम जनता की आस्था कांग्रेस पार्टी में नहीं बची है, ऐसे में कांग्रेस का नाम बदलकर ‘गोडसेवादी कांग्रेस’ रख दिया जाना चाहिए। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को भी कुछ ऐसा ही पत्र लिखा गया है।

हिन्दू महासभा के महामंत्री विनोद जोशी द्वारा राहुल गांधी को लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और गांधीवादी कांग्रेस में गांधी की हत्या करने वाली गोडसे की विचारधारा को स्वीकार किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में नाथूराम गोडसे का मंदिर निर्माण करने वाले पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया जो अकेले ही कांग्रेस में सदस्यता ले पाए। इससे साबित होता है कि देश के किसी भी आम नागरिक की अब कांग्रेस पार्टी में आस्था नहीं बची है। इसलिए कांग्रेस का नाम बदलकर “गोडसेवादी कांग्रेस” रख दिया जाना चाहिए और दफ्तर में तस्वीर लगानी चाहिए, जिससे आपका राजनीतिक स्वरूप बच सके और गोडसेवादी संगठन की शक्ति बढ़ाएं।

दरअसल, हिंदू महासभा ने बीते 26 फरवरी को मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को पत्र लिखा था, जिसमें लिखा गया था कि कांग्रेस ने हिंदू महासभा के बाबूलाल को पार्टी में शामिल करके नाथूराम गोडसे की विचारधारा स्वीकार कर ली है। इसलिए यह हिंदू महासभा की जीत है। दूसरी तरफ, हिन्दू महासभा ने कहा कि बाबूलाल चौरसिया ने हमारे साथ धोखा करके कांग्रेस की सदस्यता ली है। ऐसे में हम उन्हें पहले ही अपने संगठन से अलग कर चुके हैं, लेकिन अब इसी कड़ी में बाबूलाल चौरसिया की पत्नी भगवती देवी को भी 2 साल के लिए हिंदू महासभा के संयोजिका पद से निष्कासित किया जा रहा है।