बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 20, 2024
दिल्ली-एनसीआर राष्ट्रीय

हरियाणा के CM खट्टर दे सकते हैं इस्तीफ़ा

  • August 26, 2017
  • 0 min read
हरियाणा के CM खट्टर दे सकते हैं इस्तीफ़ा

नई दिल्ली | डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम  को पंचकुला सीबीआई कोर्ट द्वारा बलात्कार के केस में दोषी पाए जाने के बाद बाबा के आतंकी भक्तो द्वारा आगजनी ,  तोड़फोड़ और फायरिंग में हुई 30 से अधिक मौतों और हजारों करोड़ की संपत्ति के नुकसान के बाद हरियाणा की राजनीति गरमा गयी है | मीडिया कर्मियों से हुई मारपीट और ओबी वैन में आग लगाने के बाद मीडिया भी सरकार से खफा हो गया है | देश के सभी राजनैतिक पार्टियां और विपक्ष भी सीएम खट्टर से इस्तीफे की मांग कर रहा है | सोशल मीडिया पर भी लोग खट्टर से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं |

हरियाणा और पंजाब में हुई हिंसा के बाद पीएमओ और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी खट्टर से नाराज बताया जा रहा है | बताते चलें कि पंचकुला में बाबा के भक्तो द्वारा की गयी हिंसा के बाद लोग खट्टर से इस्तीफ़ा मांग रहे हैं | कांग्रेस. आप और बसपा ने तो राष्ट्रपति से खट्टर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है | अब भाजपा की किरकिरी के बाद सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर किसी भी वक्त मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे सकते हैं | हिंसा के बाद हुई किरकिरी की भरपाई के लिए सीएम इस्तीफ़ा दे सकते हैं | वहीँ खट्टर के इस्तीफे की चर्चाओं के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भी चर्चाएँ शुरू हो गयी हैं | कैप्टन अभिमन्यु के नाम को लेकर भी चर्चाएँ तेज हैं | देखना यह है कि क्या सीएम खट्टर अब इस्तीफ़ा देंगे ?