बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ समाज

पिता की आशिक मिजाजी से तंग आकर बेटे-बहू ने मौत के घाट उतारा

  • February 24, 2018
  • 1 min read
पिता की आशिक मिजाजी से तंग आकर बेटे-बहू ने मौत के घाट उतारा

हरदोई | पिता की आशिक मिजाजी से परेशान लड़के और बहू ने बेरहमी से पीट-पीटकर पिता की हत्या की, मृतक सीआरपीएफ का सेवानिवृत्त दरोगा था।पिता की आशिक मिजाजी से परेशान इकलौते लड़के और बहू ने मिलकर पिता की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि दोनों की पिटाई से पिता की मौत हो गई। मृतक सीआरपीएफ का सेवानिवृत्त दरोगा था और आशिकमिजाजी के कारण लड़के और बहू से अलग एक अन्य महिला को अपने साथ रखता था। एक गैर महिला को साथ रखने को लेकर लड़का और बहू लगातार विरोध करते थे। पिता को बेरहमी से पिटाई के बाद बेटा और बहू घर में ताला डाल कर फरार हो गए। अगल बगल के परिवार के लोगों को जब कुछ गड़बड़ लगी तो उन लोगो को घटना की जानकारी हुई तो कमरे को खोलकर लहूलुहान हालत में पड़े पिता को निकाला और अस्पताल ले आए जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

पिता के बेरहमी से पीट पीट कर हत्या के बाद से बहू और बेटा फरार है।प्रीतम लाल सीआरपीएफ में दरोगा थे और कुछ समय पहले सेवानिवृत हुए थे। इनको इस बुरी हालत में पहुंचाने और इनको पीट पीट कर मौत के घाट उतारने का आरोप इनके इकलौते बेटे रमेश और बहू शैलेन्द्री पर लगा है। दरअसल सुरसा थाने के अंटवा गांव के रहने वाले प्रीतम लाल अपनी पत्नी की मौत के बाद शहर कोतवाली इलाके में एक महिला के साथ रह रहे थे। किसी गैर महिला के साथ पिता का रहना और पिता की आशिक मिजाजी को लेकर लड़के और बहू लगातार विरोध करते थे। प्रीतम लाल आज अपने गांव एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और उसके बाद वह गांव में अपने बेटे और बहू के घर गए। उनको घर में आया देखकर बेटे और बहू ने उलाहना दिया इसी बात को लेकर आपस में कुछ कहासुनी हुई और फिर बेटे और बहू ने मिलकर उनकी बेरहमी से धारदार चीज से बेरहमी से पिटाई की और पिटाई के बाद पिता को लहूलुहान उसी हालात में मकान में ताला बंद करके फरार हो गए।

मृतक के अन्य परिजनों को जब कुछ गड़बड़ लगी तो उन्होंने घटना की जानकारी लेनी चाही तो उन्हें मकान में ताला लगा देखकर संदेह हुआ। उसके बाद ताला तोड़कर जब लोग घर में दाखिल हुए तो घर के अंदर प्रीतम लाल बुरी तरह लहूलुहान पड़े थे। जिसके बाद बुरी तरह लहूलुहान हालत में परिजन अस्पताल लेकर आए जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।