बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
दिल्ली-एनसीआर

गुजरात विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने दूसरी लिस्ट, जानें नाम…

  • December 9, 2017
  • 1 min read
गुजरात विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने दूसरी लिस्ट, जानें नाम…

नई दिल्ली। बीजेपी ने अब तक कुल 106 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। दूसरी लिस्ट में दो कैंडिडेट अनुसूचित जाति (SC) और 12 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से हैं। बीजेपी ने गुजरात चुनाव के लिए 36 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। एक दिन पहले ही पार्टी ने 70 कैंडिडेट्स का एलान किया था।

पहली लिस्ट में 46 विधायकों को दोबारा मौका
बीजेपी ने पहली लिस्ट में जिन 70 सीटों पर उम्मीदवार तय किए हैं, उनमें से 50 सीटों पर पार्टी का कब्जा है। 16 कांग्रेस के पास है। 1-1 सीट एनसीपी जदूय जीपीपी और निर्दलीय के पास है।

बीजेपी ने अपने 50 में से 46 विधायकों को दोबारा मैदान में उतारा है। चार मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। एक सीट पर महिला विधायक के पति को टिकट दिया है। पार्टी ने कांग्रेस से आए 5 विधायकों को भी टिकट दिया है। एक निर्दलीय विधायक को भी टिकट दिया है। 70 उम्मीदवारों में से 15 पाटीदार हैं।

बता दें कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को दो फेज में मतदान होना है। पहले फेज में नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 21 नवंबर दूसरे चरण में 27 नवंबर है।

19 साल में पहली बार नरेंद्र मोदी और अमित शाह नहीं लड़ रहे चुनाव
प्रदेश में 19 साल में यह पहला विधानसभा चुनाव है जिसमें नरेंद्र मोदी और अमित शाह राज्य में चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। अमित शाह राज्य में 5 बार विधायक रहे हैं। वहीं मोदी सीएम रहे हैं।

राज्य में 18 फीसदी पाटीदार वोटर्स
गुजरात में करीब 18% पाटीदार वोटर्स हैं। 19 साल से भाजपा को सत्ता दिलाने में इनकी अहम भूमिका रही है। राज्य के 182 में से 44 विधायक पाटीदार हैं। 2012 में 80% पाटीदार वोटर्स ने भाजपा को वोट किया था।

ये है उम्मीदवारों की बीजेपी की दूसरी लिस्ट
सीट उम्मीदवार
भुज निमाबेन आचार्य
गांधीधाम (SC) मालतीबेन के. महेश्वरी
दांता (ST) मालजीभाई कोदरवी
कांकरेज कीर्ति सिंह वाघेला
प्रांतिज गजेन्द्र सिंह परमार
वटवा प्रदीप सिंह जाडेजा
निकोल जगदीश भाई पंचाल
नरोड़ा बलराम खुबचंद थावाणी
जमालपुर खाडीया भूषणभाई भट्ट
चोटीला जीणाभाई नाजाभाई डेडवारीया
टंकारा राघवजीभाई गडारा
वांकानेर जीतूभाई कांतिभाई सोमाणी
गाडल गीताबा जयराजभाई जाडेजा
धोराजी हरीभाई पटेल
कालावाड़ (SC) मुलजीभाई डायाभाई घैयाडा
पोरबंदर बाबुभाई बोरनीरीया
कुतियाणा लग्न्रमणाभाई भीमाभाई अोडेदरा
माणावदर नितीनभाई वालजीभाई फलदु
ऊना हरीभाई बोघाभाई सोलंकी
लाठी गोपालभाई वस्तरपरा
खंभात मयूरभाई रावल
आंकलाव हंसाकुंवरबा राज
मातर केसरीसिंह सोलंकी
संतरामपुर (ST) कुबेरसिंह डिडोर
मोरवा हडफ (ST) विक्रमसिंह रामसिंह डिंडोर
फतेपुरा (ST) रमेशभाई भुराभाई कटारा
झालोद (ST) महेशभाई सोमजीभाई भूरिया
दाहोद (ST) कन्हैयालाल बचुभाई किशोरी
गरबाडा (ST) महेन्द्रभाई भाभोर
संखेडा (ST) अभेसिंह मोतीसिंह तडवी
डभोइ शैलेशभाई महेता (सोट्टा)
मांडवी (ST) प्रविष्णभाडू मेरजीभाडु चौधरी
सूरत पूर्व अरविंदभाई शान्तीलाल राणा
गणदेवी (ST) नरेशभाई मगनभाई पटेल
धरमपुर (ST) अरविंदभाई पटेल (ढीडिया)
कपराडा (ST) माधुभाई बापूभाई राउत