बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 25, 2024
दिल्ली-एनसीआर

GST में बड़े बदलाव के दिए संकेत, सिर्फ दो ही रखें जाएंगे टैक्स स्लैब

  • November 16, 2017
  • 1 min read
GST में बड़े बदलाव के दिए संकेत, सिर्फ दो ही रखें जाएंगे टैक्स स्लैब

नई दिल्ली। जीएसटी में टैक्स की दरों के बाद स्लैब में बदलाव के भी संकेत मिल रहे हैं। एक कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम और जीएसटी परिषद के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने स्लैब में बदलाव को लेकर संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द जीएसटी के चार टैक्स स्लैब हटाकर केवल दो कर दिए जाएंगे।

इस दौरान उन्होंने दावा किया कि जीएसटी के अंतर्गत किए जा रहे बदलाव से चीजों की कीमतें लगातार घट रही हैं लेकिन प्रोडक्ट में साफ तौर पर लिखा जा रहा है कि इतना जीएसटी लगाया जा रहा है जिससे लोगों को लगता है कि कोई अलग से टैक्स लिया जा रहा है। जबकि पहले इन्हीं उत्पादों पर 31 फीसदी का टैक्स लगता था लेकिन उसमें एक्साइज ड्यूटी का पार्ट नहीं दिखाया जाता था खाली वैट का हिस्सा छपा होता था। उन्होंने संकेत दिए कि बहुत जल्द देश की अर्थव्यस्था में जीएसटी के दो टैक्स स्लैब में आ जाएगी। हालांकि इसमें वक्त लगेगा। जब दो टैक्स स्लैब होंगे तो एक 6-7 फीसदी वाला तो दूसरा 15 फीसदी वाला हो सकता है।

गौरतलब है कि जीएसटी को लेकर सरकार की ओर से कई तरह के मंथन लगातार जारी है। पिछले दिनों गुवाहाटी में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में 178 चीजों के टैक्स स्लैब बदले गए हैं। काउंसिल ने जहां एक ओर बहुत से उत्पादों को 28 फीसदी के स्लैब से निकाल कर 12 और 18 फीसदी के स्लैब में रखा था वहीं कुछ को 12 के स्लैब से निकाल कर 5 फीसदी के स्लैब में रख दिया था। इस दौरान सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जीएसटी लागू करने के बाद से अब तक 80 फीसदी वस्तुओं के टैक्स में बदलाव किया जा चुका है।