बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

इलाहाबाद: गुण्डे, माफिया, ने गरीबो की जमीन पर किया कब्जा, तो होगी सख्त करवाई -उप मुख्यमंत्री

  • August 30, 2017
  • 1 min read
इलाहाबाद: गुण्डे, माफिया, ने गरीबो की जमीन पर किया कब्जा, तो होगी सख्त करवाई -उप मुख्यमंत्री
शशांक मिश्रा/इलाहाबाद| नमामि गंगा यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार पूरी ईमानदारी, जिम्मेदारी और लगन से इस प्रयास में लगी हुयी है कि जिस अपेक्षा से उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ की जनता का समर्थन सरकार को मिला है, उस समर्थन की कसौटी पर हम खरे उतरें उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार, गरीबी, गंदगी, अराजकता से मुक्त कराकर विकास के पथ पर आगे लेकर सरकार लगातार बढ़ रही है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा मइया का कार्य पूजा के समान हैं, गंगा को स्वच्छ, निर्मल तथा अविरल करने का कार्य पूरी सरकार निष्ठा के साथ कर रही है उत्तर प्रदेश की सरकार जनवरी, 2019 तक मां गंगा को निर्मल तथा स्वच्छ करने का प्रयास कर रही है ताकि दुनिया के सबसे बड़े मेले अर्द्धकुम्भ में करोड़ों श्रद्धालु पवित्र मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।  1942 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा अंग्रेजों को देश से बाहर खदेड़ने का संकल्प लिया गया और पांच वर्ष में ही वह संकल्प पूरा हो गया वर्ष 2022 तक स्वच्छ गंगा, स्वच्छ भारत, स्वच्छ उत्तर प्रदेश का संकल्प है, भ्रष्टाचार और आतंकवाद मुक्त भारत का संकल्प है, गरीबी, बेरोजगारी से मुक्त भारत का संकल्प है जातिवाद से मुक्त भारत का संकल्प है, इसे हम सभी पूरा करें।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हित में सरकार ने कड़े फैसले लिये और रिकार्ड गेहूं की खरीद हुयी, किसानों का फसली ऋण भी माफ हुआ। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हुयी। एन्टी भू-माफिया टास्क का गठन हुआ अब उत्तर प्रदेश में अपराधी नहीं रहेंगे। अगर किसी गुण्डे, माफिया, अपराधी ने किसी गरीब की जमीन को कब्जा किया है तो एक-एक इंच जमीन खाली कराया जायेगा। महिलाओं की सुरक्षा के लिए एन्टी-रोमियो दल के गठन का कार्य किया गया। किसानों के गन्ना भुगतान का कार्य उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्प देकर डीजी होमगार्ड डाॅ0 सूर्य कुमार ने किया तथा संचालन डाॅ0 रंजना त्रिपाठी ने किया। इस कार्यक्रम में विधायकगण आरके वर्मा, विक्रमाजीत, हर्ष वर्धन बाजपेयी सहित अमरनाथ तिवारी, शिवदत्त पटेल, अनीता सचान, अनामिका चैधरी, अनिल गुप्ता, दिवाकर नाथ त्रिपाठी, अवधेश गुप्ता, डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार, जिलाधिकारी संजय कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी सहित पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे!