बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
अंतरराष्ट्रीय दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़

कोरोना लॉकडाउन तोड़ रही विदेशी महिला दिल्ली पुलिस से भिड़ी, वीडियो हुआ वायरल

  • April 12, 2020
  • 1 min read
कोरोना लॉकडाउन तोड़ रही विदेशी महिला दिल्ली पुलिस से भिड़ी, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली । कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में बिना मास्क और ग्लव्स पहने सड़क पर साइकिल चला रही एक विदेशी महिला को रोककर जब पुलिस ने इसका कारण पूछा और नियम बताया तो वह महिला पुलिस अधिकारी से ही भिड़ गई और बहस करना शुरू कर दिया।

https://youtu.be/E_G6yFqPX8k

न्यूज एसेंजी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस घटना के दौरान रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और हमें सूचित किया कि वे वसंत विहार के विदेशी नागरिकों को भी समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे उनकी बात नहीं सुन रहे हैं।

https://youtu.be/Q_ePnVQabVg

खबर के अनुसार, राजधानी दिल्ली में उरुग्वे की एक महिला को बिना मास्क और ग्लव्स पहने साइकिल चलाने पर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को वसंत विहार के पश्चिमी मार्ग में रोककर जब पूछताछ की तो उसने पुलिस के साथ बहस करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उसने पुलिस अधिकारी को धमकाते हुए उसका नाम नोट किया जिसने उसे दस्ताने और मास्क पहनने के लिए कहा था।