बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

अलीगढ में सपा नेता सलमान शाहिद पर FIR, लॉकडाउन का उल्लंघन कर बाँट रहे थे गरीबों को राशन

  • May 26, 2020
  • 1 min read
अलीगढ में सपा नेता सलमान शाहिद पर FIR, लॉकडाउन का उल्लंघन कर बाँट रहे थे गरीबों को राशन

अलीगढ | सपा नेता सलमान शाहिद के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है | भीड़ में राशन बांटने समय सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाना सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव सहित 14 नामजद व 10 अज्ञात लोगों को भारी पड़ गया। मडराक थाने में सपा नेता समेत नामजत व अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाली मडराक के ग्राम-दौलरा में सपा युवजन सभा के सचिव सलमान शाहिद ने ग्रामप्रधान-दौलरा नूर हसन के घर पर लोगों को राशन बांटने वक्त भूल गए कि उन्हें लॉकडाउन का भी पालन करना जरुरी है। मडराक थाने की आसना चौकी के उपनिरीक्षक अमित कुमार लैपर्ड के साथ ग्राम दौलरा में गश्त कर रहे थे। तभी वँहा लोगों की ओर से मोबाइल से फ़ोटो दिखाये गये, जिसमे काफी पुरूष व महिलाओं की भीड़ इकट्ठा थी। जानकारी करने पर समाजवादी पार्टी के नेता सलमान शाहिद, ग्रामप्रधान दौलरा नूर हसन के यहां सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन करते हुए राशन वितरण किया जा रहा था। इस दौरान लोगों ने मास्क व ग्लब्स तक नहीं पहने थे।

वर्तमान समय में अलीगढ़ जनपद में कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुये धारा 144 सीआरपीसी लगी है तथा सपा नेता सलमान शाहिद की ओर से भीड़ एकत्रित कर खाद्य सामग्री वितरित कर उल्लंघन किया गया। जिसके चलते मडराक थाने में सलमान शाहिद, ग्रामप्रधान नूर हसन पुत्र नूर मोहम्मद, बेनामी पुत्र शमशेर खां, इस्तकार पुत्र मोहम्मद, मशूद पुत्र कल्लू खां, अकील पुत्र हमीद खां सहित 14 लोगों तथा 8-10 अज्ञात महिलाएं व पुरूषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया। जिसके चलते सपा नेता समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।