बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
धर्म समाचार ब्रेकिंग न्यूज़

कोरोना से मौत पर दारुल उलूम ने दिया ये बड़ा फतवा-

  • April 18, 2020
  • 1 min read
कोरोना से मौत पर दारुल उलूम ने दिया ये बड़ा फतवा-

लखनऊ । दारुल उलूम फरंगी महल के दारुल इफ्ता ने गुरुवार को फतवा जारी कर कोरोना की वजह से मरने वाले मुसलमानों को कब्रिस्तान में दफनाने का विरोध करने को शरीयत के खिलाफ  बताया है। फतवे में कहा गया है कि कोरोना से मरने वाले मुसलमानों को कब्रिस्तान में ही सुपुर्द-ए-खाक किया जाए। 

https://youtu.be/AVyT56LYvJ0

बुधवार को कोरोना से मरने वाले बुजुर्ग को कब्रिस्तान में दफनाने का विरोध होने के बाद राजधानी के सैयद अयाज अहमद ने इस्लामिक सेंटर ऑफ  इंडिया स्थित दारुल उलूम फरंगी महल के दारुल इफ्ता में सवाल पूछे थे कि क्या कोरोना से मरने वालों को इस्लामी तरीके से गुस्ल (नहलाना) नहीं दिया जाएगा। 

https://youtu.be/NwrdjEF4EEw

क्या उसे कफन भी नहीं पहनाया जाएगा। क्या उसकी जनाजे की नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। क्या उसे कब्रिस्तान में दफन नहीं किया जाएगा। इस्लामी शरीयत की रोशनी में इसका जवाब दें।  इसके बाद दारुल इफ्ता फरंगी महल की तरफ  से मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना नसरुल्लाह, मौलाना नईमउर्रहमान सिद्दीकी और मौलाना मोहम्मद मुश्ताक के हस्ताक्षर से जारी फतवे में कहा गया है कि कोरोना मरीज का अगर देहांत हो जाता है तो उसे गुस्ल दिया जाएगा। 

https://youtu.be/uSwGGAEr-jY

इसका तरीका ये है कि सील बंद शव के ऊपर पानी बहा दिया जाए। इसे ही गुस्ल माना जाएगा। मौलाना ने कहा कि शव पर लगी सील खोलने की जरूरत नहीं है। इसी तरह शव को अलग से कफन पहनाने की भी जरूरत नहीं है। 

https://youtu.be/WyzBW6F1TpI

जिस प्लास्टिक में शव सील है उसे ही कफन माना जाएगा। मौलाना ने ये भी कहा कि मय्यत की जनाजे की नमाज भी पढ़ी जाएगी, ये एक फर्ज है। उन्होंने कहा कि शव को कब्रिस्तान में ही दफनाया जाएगा। मौलाना ने कहा कि इसका विरोध करना शरीयत के खिलाफ  है।  जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वो कौम और मजहब को बदनाम कर रहे हैं। मौलाना ने कहा कि कोरोना से मरने वाले अछूत नहीं हैं, उनका पूरी इज्जत और धार्मिक रीतियों के मुताबिक अंतिम संस्कार किया जाए।