बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़

‘#BJP MP ने रची मेरे भाई की हत्या की साजिश, SP-CO हों सस्पेंड’ : डॉ कफील

  • June 17, 2018
  • 1 min read
‘#BJP MP ने रची मेरे भाई की हत्या की साजिश, SP-CO हों सस्पेंड’ : डॉ कफील

लखनऊ | गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के आरोपी डॉ कफील ने अपने भाई कासिफ पर हुए जानलेवा हमले का आरोप बीजेपी सांसद कमलेश पासवान और व्यापारी सतीश नागलिया पर लगाया है। रविवार को आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए डॉ कफील ने कहा कि इन लोगों के कहने पर ही बदमाशों ने मेरे भाई पर जानलेवा हमला किया गया था। यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए डॉ कफील ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि घायल कासिफ के इलाज में देरी के जरिए उसे दोबारा मारने का प्रयास किया गया। इसके लिए सीओ गोरखपुर प्रवीण सिंह और एसपी सिटी विनय कुमार सिंह को सस्पेंड करके इसकी जांच हाईकोर्ट के जज से होनी चाहिए।

डॉ कफील ने कहा कि इलाज में देरी करना सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाइन का स्पष्ट उल्लंघन है, जो कहती है कि मरीज की जान बचाना पहले जरूरी है। जबकि दोनों अधिकारियों ने कानूनी कार्रवाई के नाम पर गोली से घायल कासिफ का ऑपरेशन चार घंटे तक नहीं होने दिया। घटना के सात दिन बाद भी आरोपियों का सुराग न लगने पर डॉ कफील ने कहा कि यूपी पुलिस की कार्रवाई पर भरोषा नहीं है, इसलिए यह मामला सीबीआई को सौंप दिया जाए। दोबारा हमले की आशंका जताते हुए डॉ कफील ने प्रदेश सरकार से परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।
https://www.facebook.com/drkafeelkhanofficial/videos/1688159317926830/?t=591

जमीनी विवाद में रची गई साजिश-
डॉ कफील ने कहा कि उनके मामा शफकतउल्लाह की जमीन पर सांसद कमलेश पासवान व सतीश निगम ने कब्जा कर रखा है। इस मामले में एक एफआईआर 2015 में दर्ज करायी जा चुकी है। 16 सितंबर 2017 को इस संबंध में एक शिकायती पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी भेजा गया था। डॉ कफील ने बताया कि मामा शफकतउल्लाह और कासिफ एक साथ काम करते हैं। इसी रंजिश में सांसद कमलेश पासवान और सतीश निगम ने कासिफ पर जानलेवा हमला करावाया है।