बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

UP महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी का तुगलकी बयान- ‘लड़कियों को न दें मोबाइल, वो लड़कों से बात करते करते भाग जाती हैं’

  • June 10, 2021
  • 1 min read
UP महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी का तुगलकी बयान- ‘लड़कियों को न दें मोबाइल, वो लड़कों से बात करते करते भाग जाती हैं’

अलीगढ | यूपी में राज्य महला आयोग की सदस्य ने लड़कियों को लेकर आपत्तिजनक और तुगलकी बयान दिया है | महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध हमेशा से ही बड़ी समस्या रहे हैं, लगातार इस मसले पर समाज में काम करने की सलाह दी जाती है. लेकिन उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी का मानना है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ने की वजह उनका मोबाइल फोन इस्तेमाल करना है.

अलीगढ़ में मीना कुमारी ने यहां बयान दिया कि महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर समाज को खुद गंभीर होना पड़ेगा. ऐसे मामलों में मोबाइल एक बड़ी समस्या बन कर आया है, लड़कियां घंटों मोबाइल पर बात करती हैं | लड़कों के साथ उठती बैठती हैं |

मीना कुमारी ने कहा कि लड़कियों के मोबाइल भी चेक नहीं किये जाते | घरवालों को पता नहीं होता और फिर मोबाइल से बात करते-करते लड़कों के साथ वह भाग जाती हैं | उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने अपील की है कि लड़कियों को मोबाइल न दें और अगर मोबाइल दें तो उनकी पूरी मॉनिटरिंग करें | उन्होंने कहा कि इसमें मां की बड़ी जिम्मेदारी है और आज अगर बेटियां बिगड़ गई हैं तो उसके लिए उनकी माताएं ही जिम्मेदार हैं |