बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

सीतापुर: DM आफिस के सामने आत्मदाह का किया प्रयास

  • August 25, 2017
  • 1 min read
सीतापुर: DM आफिस के सामने आत्मदाह का किया प्रयास

सीतापुर। दर-ब-दर न्याय की उम्मीद पाले फरियादियों को अब जिले के उच्चाधिकारियों से कोई उम्मीद नहीं रह गयी है कि उनकी फरियाद पर कोई कार्रवाई प्रशासनिक अमला तय कर सकेगा। लिहाजा अब फरियादी जिले के मुखिया के दफ्तर के सामने ही आत्मदाह जैसे जघन्य घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। बावजूद इसके जिले के आलाधिकारी आने वाले फरियादियों की तहरीरों पर गंभीर होते नहीं नजर आ रहे हैं।

बुधवार को एक फरियादी जब डीएम आफिस के चक्कर लगा लगा कर थक गया तो उसने अपने ऊपर केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। बताते चलें कि शहर कोतवाली इलाके के ग्राम गौरिया कला निवासी रामसागर 60 पुत्र सरजू डीएम कार्यालय आया और देखते ही देखते अचानक उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान वहां मौजूद सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया और तत्काल जिला अस्पताल ले गये। वहां भर्ती हुए पीडित राम सागर ने बताया कि वह अपनी जमीन पर एक दीवार का निर्माण करा रहा था। लेकिन गांव के ही दबंग नंदलाल, बहोरी पुत्रगण भरोसे अपने साथी चंद्रभान पुत्र लल्लू, नरेश पुत्र कल्लू, विनोद पुत्र हरिहर के साथ आए और उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने लगे। जिस पर बीते दिनों निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंगों ने उसे रुकवा दिया था। जिसकी शिकायत कोतवाली से लेकर डीएम और एसपी से की। पुलिस भी मौके पर गई थी लेकिन विपक्षियों के विरुद्ध कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके चलते विपक्षी पीडित को लगातार जान माल की धमकी दे रहे हैं। इसकी शिकायत करने पुनरू डीएम आफिस आए रामसागर ने न्याय न मिलते देख आहत होकर आत्मदाह का प्रयास किया। बकौल रामसागर जब मरना ही है तो घुट घुट कर क्या मरना ऐसी बात कहकर रामसागर ने प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह जरूर लगा दिया।