बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

डीएम बुलंदशहर अभय के तेवरों से अफसरों में हड़कंप, औचक निरीक्षण कर जानी योजनाओं की हकीकत, 1 निलंबित

  • March 6, 2019
  • 1 min read
डीएम बुलंदशहर अभय के तेवरों से अफसरों में हड़कंप, औचक निरीक्षण कर जानी योजनाओं की हकीकत, 1 निलंबित

शुभम अग्रवाल/ बुलंदशहर | बुलंदशहर में डीएम अभय सिंह ने औचक निरीक्षण में मिली खामियों पर आंगनबाड़ी अंजना को निलंबित व् सीडीपीओ सदर से तत्काल सुपरवाईजर सुनीता त्यागी को विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम द्वारा साठा में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में केंद्र पर 12 बच्चे पंजीकृत होना बताया गया जिसमें से केवल 7 ही समय पर उपस्थित थे किंतु केंद्र में डीएम के प्रवेश करने के बाद मोहल्ले से दो-तीन बच्चे फटाफट भागकर आये लेकिन वह अंदर नहीं घुस सके। 11:45 AM पर पढ़ाई करने के लिए आ रहे बच्चों से यह अंदाजा साफ लगाया जा सकता है कि बच्चों को कितने बजे से कितने बजे तक शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। डीएम ने वहां स्टॉक रजिस्टर में अंकन की गलती व् वजन मशीन उपलब्ध ना होने पर डीपीओ को जमकर फटकार लगाई।

https://www.youtube.com/watch?v=FXPvEfWwXdU

डीएम ने असंतुष्टता पायी जाने पर आं गनबाड़ी अंजना को निलंबित कर दिया है तथा सुपरवाइजर सुनीता त्यागी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि निरीक्षण कर लौटते समय डीएम की गाडी के पास लोगो ने जाकर शिकायत करते हुए बताया कि ना तो बच्चों को उचित शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है और ना ही कोई सामान या ड्रेस वितरण किया जाता है। डीएम ने पीड़ितों की बात को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि किसी भी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वारा बच्चों के व् उनके परिजनों के बयान लेकर सबूत इकट्ठा करे जाएं , दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अम्ल में लायी जाएगी। शिकायत के सन्दर्भ में डीपीओ शुभांगी कुलकर्णी पर इस बाबत कोई जवाब नहीं बना जिसके बाद डीएम ने सख्त लहजे में डीपीओ को चेतावनी देते हुए कहा कि “सुधर जाओ वरना हम आपको जेल भेज देंगे”. डीपीओ ने सफाई देते हुए कहा कि सर जो पंजीकृत हैं उन्हें ही हम लाभ दिला पाएंगे और जो पंजीकृत नहीं हैं उन्हें लाभ नहीं मिलेगा। डीएम इस बात पर भड़क गए और उन्होंने कहा कि “कैसी बात कर रही हैं आप, पंजीकृत करने क्या कोई बाहर का आदमी आएगा ? यह काम आपका है या मेरा ? आप फालतू बातें कर रही हैं दरअसल आप नौकरी करने लायक ही नहीं है। “सारी टीमों का आज ही रिप्लाई करो अगले 1 घंटे में। मैं निरिक्षण करने फिर आऊंगा ! अगर एक भी बच्चा छूट गया तो मैं आपकी नौकरी खा जाऊंगा। किसी भी प्रकार की सुविधा दिलाए जाने में कोई भी कोताही बढ़ती गई तो आप के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगी।

डीएम के सख्त तेवरों के बाद मोहल्ले वासियों ने कहा कि डीएम हो तो ऐसे। लोगो द्वारा एक ही बात जुबान पर आ रही थी कि अब आज के बाद से ही सारा सामान सभी को मिलने लगेगा। हमारे संवाददाता ने जब लोगो ने असलियत जानी तो जिनके घर में आंगनवाड़ी चल रही थी उन महिला ने बताया कि आज सुबह मैं तो घबरा गयी थी जब आंगनबाड़ी वाली ने आते ही जल्दी से कमरा खोलकर साफ सफाई करी और मोहल्ले से बच्चों को इकठ्ठा करने लगे। उन्होंने बताया कि यह केंद्र महीने में 1 या 2 बार ही खुलता है, लेकिन हमारे कमरे का किराया समय पर दे जाते है। बताया जाता है कि डीएम साहब के औचक निरीक्षण की सूचना इन लोगो तक पहुँच चुकी थी इसलिए यह लोग निरिक्षण से 15-20 मिनट पहले पहुँच गए थे अन्यथा नजारा कुछ और ही देखने को मिलता। विदित हो कि डीपीओ शुभांगी कुलकर्णी पूर्व में भी इसी जनपद में विवादित रह चुकी हैं।