बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष

अलीगढ़ में लगे ‘योगी तेरी कब्र खुदेगी AMU की धरती पे’ नारे, FIR दर्ज

  • January 9, 2020
  • 1 min read
अलीगढ़ में लगे ‘योगी तेरी कब्र खुदेगी AMU की धरती पे’ नारे, FIR दर्ज

अलीगढ़ । नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी, जेएनयू हिंसा के विरोध में बृहस्पतिवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में मानव श्रृंखला बनाने के दौरान हुई नारेबाजी में योगी तेरी कब्र खुदेगी एएमयू की धरती पे, जैसे नारे भी लगे।

https://youtu.be/KlsWitwHspI

देर शाम इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने ऐसे नारे लगाने वाले 50-60 छात्रों के खिलाफ धारा 153 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

https://youtu.be/ssKzw13oaxk

पिछले महीने 9 दिसंबर से ही एएमयू में सीएए, एनआरसी आदि को लेकर विरोध-प्रदर्शन चल रहा है। इस दौरान केंद्र सरकार, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेताओं के विरोध में नारे भी लगते रहे हैं। बृहस्पतिवार को इसी क्रम में छात्रों ने आर्ट्स फैकल्टी से लेकर एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक तक मानव श्रृंखला बनाने की घोषणा की थी।

https://youtu.be/Ld6AUO2CVFY

बृहस्पतिवार को जब मानव श्रृंखला स्टाफ क्लब से एएमयू गेस्ट हाउस नंबर एक की ओर आ रही थी तभी छात्रों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर योगी तेरी कब्र खुदेगी एएमयू की धरती पर, जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए। करीब 1 मिनट तक ऐसे ही नारे लगते रहे। इसके बाद आजादी और अन्य तरह के नारे लगते रहे।