बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

दिल्ली पुलिस के सिपाही की अलीगढ में गुंडई, तमंचा लेकर दी धमकी, वीडियो वायरल

  • June 7, 2020
  • 1 min read
दिल्ली पुलिस के सिपाही की अलीगढ में गुंडई, तमंचा लेकर दी धमकी, वीडियो वायरल

अलीगढ | दिल्ली पुलिस के सिपाही की अलीगढ में गुंडई का मामला सामने आया है | पिसावा के गांव डेटा में इस सिपाही की दहशत में परिवार जी रहा है। यह सिपाही पीड़ित परिवार को तमंचा लेकर मुकदमा वापसी के लिए धमकाता फिर रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि शुक्रवार को जब परिवार खेतों में काम कर रहा था, तभी सिपाही पहुंच गया। तमंचा हाथ में लेकर धमकाने लगा। पुलिस को सूचना दी गई, मगर पुलिस ने आने से इनकार कर लिया। पीड़ित ने सिपाही का वीडियो बनाकर वायरल करते हुए शनिवार को जिला मुख्यालय आकर एसपी देहात से शिकायत की है।

पिसावा के गांव डेटा खुर्द निवासी महावीर सिंह आदि ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके गांव व परिवार का ही सिपाही दिल्ली पुलिस में तैनात है। शिकायतकर्ता के अनुसार वर्ष 2015 में उसकी पत्नी जब खेत पर काम करने गई थी तो उसके साथ छेड़खानी कर दी थी। इसी मुकदमे की वापसी के लिए वह अक्सर धमकाता है। शुक्रवार को वह अपने अन्य साथियों के साथ खेत पर आ धमका। मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित के मुताबिक मौके से इलाके के दारोगा को फोन किया गया तो दारोगा और पुलिस कर्मियों ने मौके पर आने से इनकार कर दिया।

24 घंटे बाद पीड़ित ने एसएसपी दफ्तर आकर शिकायत की है। आरोप है कि सिपाही ने फायरिंग भी की थी। इस मामले में एसपी देहात ने जांच व कार्रवाई का भरोसा दिया है। इधर, एसओ पिसावा का कहना है कि वैसे जानकारी में है कि दो परिवारों में संपत्ति विवाद चल रहा है। बाकी ताजा मामले में किसी ने थाने आकर शिकायत नहीं की है।