बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
राष्ट्रीय

PM मोदी पर तंज का स्मृति ईरानी का पलटवार- ‘कांग्रेस का घमंड ही उसकी हार का कारण बना’

  • September 12, 2017
  • 1 min read
PM मोदी पर तंज का स्मृति ईरानी का पलटवार- ‘कांग्रेस का घमंड ही उसकी हार का कारण बना’

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए भाषण को लेकर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर पलटवार किया है। ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसना राहुल गांधी के लिए कोई नयी बात नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने यह स्वीकार किया है कि उनकी पार्टी घमंडी हो गई थी, जिसकी वजह से चुनाव हार गई। ईरानी ने कहा , ‘राहुल गांधी ने जो भाषण दिया है, उसमें 3-4 बातें देखने को मिली। राहुल गांधी ने कहा कि साल 2012 में उन्हें इस बात का अहसास हो गया था कि कांग्रेस घमंडी हो गई है। शायद देश की राजनीति में यह पहला अवसर होगा कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने कांग्रेस की अध्यक्षता के ऊपर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक तंज कसा। शायद वो भूल गए थे कि साल 2012 में कांग्रेस की कमान उनकी मां सोनिया गांधी के हाथ में थीं। इस बात का उल्लेख किया गया कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस घमंडी हो गई और जिसकी वजह से वह चुनाव हार गई। यह इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक आत्म स्वीकारोक्ति है।’

साथ ही ईरानी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसना राहुल गांधी के लिए कोई नई बात नहीं है। लेकिन ये भी अपने आप में उनकी असफल रणनीति का प्रतीक है, देश में जिस राजनीतिक पार्टी का नेतृत्व करते हैं, उसे देश के नागरिकों द्वारा उनके इस कथन का समर्थन प्राप्त नहीं होने के बाद अब वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी राजनीतिक पीड़ा को व्यक्त कर रहे हैं। लेकिन वे फिर भूल गए हैं कि मतदाता तो भारतीय नागरिक ही हैं और उन्होंने अपने वोट के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में साल 2014 में अपना विश्वास व्यक्त किया था।’

 राहुल ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में युवा छात्रों के साथ संवाद करते हुए कहा था कि हमारे देश में परिवारवादी ही सब कुछ चलाते हैं। इस पर भी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। ईरानी ने कहा, ‘ये भी उचित होगा कि आज जब विदेश में राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान तो ऐसा ही है कि वंशवादी ही सब कुछ चलाते हैं। शायद वो भूल गए कि आजाद हिंदुस्तान में आज कई ऐसे नागरिक हैं, जो कई क्षेत्रों में अपनी ओर से योगदान देते हैं लेकिन उनकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं है। प्रधानमंत्री खुद एक सामान्य गांव से आते हैं, गरीब परिवार में जन्में हैं, भारत के राष्ट्रपति एक दलित परिवार से ताल्लुक रखते हैं उपराष्ट्रपति किसान के बेटे हैं और संघर्ष के बाद उन्हें ये दायित्व प्राप्त हुआ है।’

बता दें, राहुल गांधी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अपने मंत्रियों और सांसदों की सलाह नहीं लेते हैं, ऐसा उन्हें भाजपा के लोगों ने बताया है। इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था।