बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

बुलंदशहर में कांग्रेस ने दिया डिजिटल धरना, नेता बोले- ‘आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है BJP सरकार, भ्रष्ट मंत्रियों को CM योगी का संरक्षण’

  • May 31, 2021
  • 1 min read
बुलंदशहर में कांग्रेस ने दिया डिजिटल धरना, नेता बोले- ‘आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है BJP सरकार, भ्रष्ट मंत्रियों को CM योगी का संरक्षण’

बुलंदशहर । योगी सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी को बर्खास्त करने के लिए सोमवार को कांग्रेस ने राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के आव्हान पर प्रदेशव्यापी धरना दिया और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला । कांग्रेस ने बिना वेक्सिनेशन के इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द करने की मांग की । धरने में कांग्रेसियों ने भाजपा और आरएसएस पर भी जमकर हमला बोला । प्रभारी प्रदेश महासचिव डॉक्टर संजीव शर्मा ने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश को दोनों हाथों से लूटने का काम कर रहे हैं । भ्रष्टाचारियों को पीएम से लेकर सीएम तक का संरक्षण मिला हुआ है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोरोना महामारी में जनता की को सेवा की है वो अनुकरणीय है और राजनैतिक दलों के लिए नजीर हैं।

जिलाध्यक्ष चौधरी श्यौपाल सिंह ने कहा कि भाजपा नफरत और धार्मिक उन्माद से सत्ता तक पहुंची है इसलिए उसे लोगों की फिक्र नहीं है । उन्होंने कहा कि गांव से लेकर शहर तक लोग बेहाल हैं लेकिन भाजपा चुनाव और झूठ फैलाने में व्यस्त है । उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने अवैध रूप से नियमो को ठेंगा दिखाकर अपने भाई को नियुक्ति दिलाई वह भ्रष्टाचार का खुला उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट मंत्री सतीश द्विवेदी को सीएम योगी का खुला संरक्षण मिला हुआ है । उन्होंने कहा कि भ्रष्ट मंत्री और सीएम योगी को राज्यपाल तत्काल बर्खास्त करें । उन्होंने कहा कि जनता 2022 में भाजपा की विदाई करेगी यह तय है । उन्होंने कहा कि लोगों के हित की लड़ाई कांग्रेस दमदारी से लड़ेगी ।

यूपी कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉक्टर शुएब ने कहा कि कोरोना महामारी में जनता त्राहि त्राहि कर रही है लेकिन सरकार इंटरमीडिएट की परीक्षा कराने पर अडिग है जो शर्मनाक है । उन्होंने कहा कि छात्रों को बिना वैक्सिन लगाए परिक्षा नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि जनता का हित कांग्रेस में ही सुरक्षित है । उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी जी सेवा कर रही हैं और लोगों की आवाज उठा रही हैं लेकिन तानाशाह योगी सरकार जनहित की भी नहीं सुन रही । उन्होंने कहा कि यूपी भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है ।

धरने में जिलाध्यक्ष चौ श्यौपाल सिंह, जिला प्रभारी डॉक्टर संजीव शर्मा, प्रभारी डॉक्टर शुएब, महेश शास्त्री, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव जियाउर्रहमान एडवोकेट, प्रशांत बाल्मिकी, प्रशांत जौहरी, देवेंद्र शर्मा, आशु कुरैशी, कैफ़ी फैसल, मनोज शर्मा, राहुल सक्सेना , गौरव अग्रवाल, इसराइल प्रधान, शकील अहमद, किशन सिंह, रजनी शर्मा, नाजिया, शिवकुमार एड, टुकीमल खटीक, अरुण एड, मुकेश भैया, आदेश मुद्गल, शाहिद नकवी, मुकेश पंडित, दुष्यंत गुप्ता, नकी प्रधान, विशाल गौतम, बसंत शर्मा आदि सैंकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे ।