बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
छात्र एवं शिक्षा

CM योगी ने हाईस्कूल- इंटरमीडिएट छात्रों से किया धोखा : मुंतजिम किदवई

  • April 29, 2019
  • 1 min read
CM योगी ने हाईस्कूल- इंटरमीडिएट छात्रों से किया धोखा : मुंतजिम किदवई

अलीगढ़ । हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के पास छात्र छात्राओं को सपा छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष मुन्तज़िम किदवई ने बधाई दी है । मुंतजिम ने सूबे के सीएम पर जोरदार हमला भी बोला है । उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंटरमीडिएट के छात्र- छात्राओं के साथ छलावा एवं झूठे वादे किये है ।वर्ष 2017 के उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में इंटरमीडिएट के पास हुए छात्र छात्राओं को प्रत्येक वर्ष एक लैपटॉप एवं प्रतिमाह 1GB डाटा देने का घोषणा पत्र में वादा किया था लेकिन उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार बनने के बाद ना तो 2017 में वह 2018 में लैपटॉप एवं प्रतिमाह 1GB डाटा दिया ।

https://youtu.be/2bPM_mecq-Q

उन्होंने कहा है कि वर्तमान 2019 में जो छात्र-छात्राएँ पास हुई है उनको भी लैपटॉप एवं 1 GB डाटा देने के लिए कोई योजना नहीं बनायी है इसका विरोध समाजवादी छात्र सभा करेगी । सपा छात्र सभा महानगर अध्यक्ष मुन्तज़िम किदवई ने कहा है कि भाजपा सरकार झूठे वादों के साथ उत्तर प्रदेश में क़ाबिज़ हुई है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वर्ष 2019 में पास हुए छात्र-छात्राओं को लैपटॉप एवं 1 GB डाटा नहीं दिया तो सपा छात्र सभा राज्यपाल से उत्तर प्रदेश सरकार की शिकायत करेगी और वहाँ पर इंसाफ़ नहीं मिला तो क़ानून का सहारा लेकर उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ अदालत का दरवाज़ा भी खटखटायागे । किसी भी क़ीमत पर छात्र-छात्राओं पर धोखा नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए सपा छात्र सभा को धरना प्रदर्शन अथवा आंदोलन क्यों न करना पड़े ।