बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
अंतरराष्ट्रीय

तनावपूर्ण माहौल में चीन के राष्ट्रपति से मिले अजीत डोभाल

  • July 28, 2017
  • 1 min read
तनावपूर्ण माहौल में चीन के राष्ट्रपति से मिले अजीत डोभाल

बीजिंग । भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच देश के सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल बीजिंग पहुंचे हैं | उन्होंने यहाँ ब्रिक्स सम्मलेन में हिस्सा लिया |  भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान शीर्ष अधिकारियों की मुलाकात से इतर शुक्रवार को यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। डोभाल ने सदस्य देशों -ब्राजील, रूस, और दक्षिण अफ्रीका- के अपने समकक्षों के साथ सुरक्षा मुद्दों पर उच्च प्रतिनिधियों की सातवीं ब्रिक्स बैठक के बाद शी से मुलाकात की। यह मुलाकात सिक्किम के डोकलाम में भारतीय-चीनी सेनाओं के बीच जारी गतिरोध के बीच हुई है, जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में तनाव का कारण बना हुआ है | हालांकि  बैठक में किन किन बिन्दुओं पर चर्चा हुई अभी इस बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया  है |