बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 20, 2024
बिज़नेस

बजाज ऑटो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘Chetak Chic’ कई खास फिचर्स के साथ होगा लॉन्च

  • October 16, 2019
  • 1 min read
बजाज ऑटो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘Chetak Chic’ कई खास फिचर्स के साथ होगा लॉन्च

देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो आज अपना पहला इलेक्ट्रोनिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। स्कूटर की लॉन्चिंग दिल्ली में होगी। इस स्कूटर का नाम CHETAK CHIC है। ये स्कूटर कई खास फिचर्स के साथ लॉन्च होगा। बजाज ऑटो अपने स्कूटर की सबसे पहले पुणे और बैंगलोर में बिक्री शुरू करेगा। उसके बाद ही अन्य शहरों में बिक्री शुरू हो सकेगी।

दरअसल बजाज ऑटो के लिए यह स्कूटर बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। इस मौके पर कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक फ्यूचर को लेकर भी बड़े ऐलान होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज कंपनी के इस स्कूटर का नाम चेतक हो सकता है। इसका डिजाइन कंपनी के पुराने स्कूटर जैसा हो सकता है, जो रेट्रो लुक वाले स्कूटर की याद दिलाएगा।

अगर नए बजाज Chetak Chic के फीचर्स की बात की जाए तो ऐसा माना जाता है कि इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) मौजूद होगा, साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जर, चार्जिंग शोकेट, और बैटरी रेंज जैसे कई अन्य फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे।