जिन्हें गूलर का फूल मिल जाता है उनकी हर इच्छा पूरी हो जाती है ! पढ़िए पूर्व IPS ध्रुव गुप्त का यह रोचक आर्टिकल-
तलाश गूलर के फूल की ! गूलर या संस्कृत के उडुम्बर वृक्ष को उसके औषधीय गुणों के कारण नीम, पीपल और बरगद की तरह पवित्र माना गया है। गूलर के फूल की दुर्लभता और रहस्यमयता के किस्से हम सबने सुन रखे हैं। दर्शन दुर्लभ होने के अर्थ में गूलर का फूल होना मुहावरे का प्रयोग भी किया है। यह और बात है कि पृथ्वी पर गूलर के फूलों को कभी किसी ने नहीं देखा। किंवदंती है कि श्वेत रंग…